इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : इंदौर में ऑयल की दुकान में लगी भीषण आग, 4 दुकानें और कई वाहन जलकर खाक

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर स्थित छोटी ग्वालटोली इलाके में शनिवार शाम ऑयल की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की 4 अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आगजनी में ऑटो रिक्शा, बाइक समेत कई वाहन जलकर खाक हो गए।

लाखों का नुकसान!

घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, दुकान मालिकों का आरोप है कि दमकल काफी देर बाद पहुंची है। गनीमत रही कि इस आगजनी में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। ऑयल की दुकान में आग कैसे लगी, अभी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है।

हादसे के बाद जाम में फंसे कई वाहन

आग लगने से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इससे वहां जाम की स्थिति बन गई। बता दें कि जिस इलाके में यह घटना हुई वह सरवटे बस स्टैंड से बसों के आने-जाने का रूट है। कुछ घंटों तक बसें भी जाम में फंसी रहीं। टू-व्हीलर और फोर व्हीलर वालों को भी समस्या का सामना करना पड़ा। पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद रूट डायवर्ट करवाया गया।

आगजनी की घटनाएं बढ़ीं

गर्मी आते ही शहर में आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। इससे पहले बुधवार शाम इंदौर में इंडस्ट्री हाउस की बिल्डिंग में आग लग गई थी। आग ने तीन मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया था। इस दौरान कई कर्मचारी फंस गए थे। कई लोग अपनी जान बचाने के लिए पाइप का सहारा लेकर पांचवीं मंजिल से नीचे उतरे थे।

ये भी पढ़ें-मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना…मैं दुनिया छोड़कर जा रही हूं, 6वीं क्लास की छात्रा ने लगाई फांसी

संबंधित खबरें...

Back to top button