
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के लुनियापुरा स्थित एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, गोडाउन संचालक राजेश जैन के पीवीसी पाइप के गोडाउन में आग लगने के कारण उसमें से धुआं निकला रहा था।
लाखों रुपए का सामान जलकर खाक
दमकल अधिकारियों ने बताया कि, सरवटे बस स्टैंड के पास देर रात लुनियापुरा के पूजा कॉन्प्लेक्स में गोडाउन संचालक राजेश जैन के पीवीसी पाइप के गोडाउन में आग लगने के कारण उसमें से धुआं निकला रहा था। रहवासियों ने दमकल को इसकी सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारी ने बेसमेंट को तोड़कर अंदर पहुंचे और आग पर काबू पाया। वहां पर पीवीसी मटेरियल कृषि यंत्र के पार्ट्स होना बताया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है।
#इंदौर : लुनियापुरा स्थित एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में लगी #आग। लाखों रुपए का माल जलकर खाक होने की आशंका।#Fire @MPPoliceDeptt #PeoplesUpdate #MPNews #Indore pic.twitter.com/aCCTuvsdLy
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 12, 2023