
हेमंत नागले, इंदौर। इवेंट मैनेजमेंट का काम करने वाली युवती को आईटी इंजीनियर ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। शादी से इनकार करने के बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को जावरा से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
क्या है मामला ?
मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, सिंगापुर टाउनशिप में रहने वाली युवती (22 वर्षीय), जो इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है उसने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी वर्ष 2020 में अपने दोस्त के माध्यम से अक्षय से दोस्ती हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई और अक्षय शादी के बाद करने लगा। अक्षय ने युवती का फायदा उठाकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और शादी से इनकार कर दिया।
पीड़िता ने कई बार शादी के लिए कहा, लेकिन आरोपी उसे धमकाता रहा। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जावरा से गिरफ्तार किया है। बता दें कि अक्षय आईटी इंजीनियर है और एक निजी कंपनी में काम करता है।
#इंदौर : इवेंट मैनेजमेंट का काम करने वाली युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, #पुलिस ने आईटी इंजीनियर आरोपी #अक्षय को किया गिरफ्तार। #लसूड़िया_थाना_क्षेत्र का मामला।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/D3JTy6tbBS
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 3, 2023