
हेमंत नागले, इंदौर। शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए नशा मुक्त अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विजयनगर थाना क्षेत्र में एक आरोपी को ई-सिगरेट बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सीए की तैयारी कर रहा है और घर-घर जाकर युवक-युवतियों को ई-सिगरेट सिगरेट डिलीवर करता था। वहीं आरोपी जिस व्यक्ति से यह सिगरेट लेकर शहर में आता था पुलिस अब उस आरोपी की तलाश भी कर रही है।
कैसे आया ई-सिगरेट बेचने का खयाल
थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि, लगातार पुलिस को सूचना मिल रही थी कि इलाके में कोई व्यक्ति घर पहुंच ई-सिगरेट की सेवाएं दे रहा है। वह चोरी छुपे ई-सिगरेट शहर के पास राऊ बीजलपुर के रहने वाले एक युवक सुमित बजाज से खरीदा था और गाड़ी की डिक्की में रखकर इंदौर शहर में आकर सप्लाई करता था।
#इंदौर : #सीए की तैयारी कर रहा युवक #ई_सिगरेट बेचते हुए पकड़ाया। घर-घर जाकर युवक-युवतियों को करता था डिलीवर। #विजयनगर_थाना_क्षेत्र का मामला।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/W73e0WywXj
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 8, 2023
आरोपी आकाश ने बताया कि, वह सीए की तैयारी कर रहा है। पहले उसके पिता की पान की दुकान थी, जहां वह कई समय बिताता था। उसी दौरान आकाश को खयाल आया की क्यों ना शहर में प्रतिबंधात्मक हो चुकी ई-सिगरेट को बेचकर पैसे कमाए जाएं। पुलिस आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर इलाके सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में जितने भी नौजवान युवक-युवती ई-सिगरेट खरीदते हैं उनकी भी तलाश कर रही है। वहीं आरोपी को सिगरेट देने वाले दो अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है।
3 से 4 हजार में बेचता था एक सिगरेट
आरोपी करीब 3 से 4 हजार की एक ई-सिगरेट बेचता था। जिससे वह मोटा मुनाफा कमा लेता था। बता दें कि, आरोपी आकाश द्वारा बेची जा रही ई-सिगरेट शहर में पूरी तरह से प्रतिबंधित हो गई है। इसके ग्राहक अधिकतर नौजवान युवक-युवतियां हैं। आरोपी के पास से करीब डेढ़ से दो लाख रुपए की ई-सिगरेट जब्त की गई है।