
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से हैवानियत की हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है। चंदन नगर थाना क्षेत्र के सहयोग नगर में देर रात पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने अपने बच्चों के सामने ही पत्नी का सिर दीवार दे मारा था। जिसके बाद आरोपी पति पत्नी को अस्पताल लेकर गया था, जहां पर डॉक्टर द्वारा पत्नी की पेट पर चाकू के निशान देखे गए। घटना के बाद पुलिस द्वारा आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था।
ऐसे पकड़ाया आरोपी पति
एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि सहयोग नगर में रहने वाले उमेश राठौर द्वारा सोमवार रात उसकी पत्नी शारदा को जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां पर उमेश ने डॉक्टर को बताया था कि खाना बनाते समय शारदा किचन में गिर गई थी और वहां पर चाकू रखा हुआ था जो उसके पेट में लग गया। डॉक्टरों ने घाव देखकर पुलिस को सूचना दी कि, यह हादसा नहीं हत्या है। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी उमेश राठौर को गिरफ्तार किया गया।
बच्चों के सामने वारदात को अंजाम दिया
पुलिस द्वारा आरोपी उमेश राठौर से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि रुपए को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद उमेश ने शारदा का सिर दीवार पर दे मारा, लेकिन जब वह बच गई तो उसने चाकू लेकर शारदा के पेट में मार दिया। घटना के वक्त आरोपी उमेश राठौर की बेटी ईशानी और दो अन्य बच्चे भी घर में ही मौजूद थे, जिनके सामने यह पूरी घटना हुई थी।
#इंदौर : गर्भवती पत्नी की चाकू मारकर की पति ने हत्या, आरोपी गिरफ्तार, #चंदन_नगर_थाना क्षेत्र के सहयोग नगर की घटना, देखें #VIDEO #Indore #Crime @CP_INDORE @MPPoliceDeptt#MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/xhoNeUkbmt
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 23, 2024
(इनपुट- हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- भोपाल में MBBS की फर्स्ट ईयर की छात्रा ने लगाई फांसी, हॉस्टल के कमरे में लटका मिला शव