
इंदौर। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी पर चाकू से हमला कर दिया। घर के सामने बजरी (गिट्टी) होने की वजह से पानी रुक रहा था। इसी बात पर दोनों पड़ोसियों का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। जिसमें एक पक्ष बुरी तरह से घायल हो गया। घायल फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के मुताबिक, घटना गुरुवार को मालवीय नगर में हुई। फरियादी रामनारायण ने शिकायत दर्ज करवाई कि, इलाके के रहने वाले अंकित कदम ने उसके चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में फरियादी का चेहरा बुरी तरह से कट गया। वहीं पुलिस ने आरोपी पर धारा 307 का प्रकरण दर्ज किया है।
मालवीय नगर में रहने वाले दोनों ही पक्ष पड़ोसी है और घर के सामने गिट्टी की चुरी डालने के कारण अंकित कदम के घर के बाहर से पानी निकल नहीं रहा था। उसने पहले राम नारायण से गिट्टी हटाने की बात कही, जिसको लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया की अंकित ने राम नारायण पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
#इंदौर में पड़ोसियों में विवाद : घर के सामने बजरी (गिट्टी) होने की वजह से रुक रहा था पानी, तो आरोपी ने पड़ोसी पर कर दिया चाकू से हमला। पुलिस ने किया गिरफ्तार, #विजय_नगर_थाना क्षेत्र के मालवीय नगर का मामला।@comindore @CP_INDORE @MPPoliceDeptt#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Xa3j5zEdZV
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) September 1, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)