
इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा गांधीनगर इलाके में चेकिंग के दौरान एक बाइक पर आ रहे आरोपी के पास से 205 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई। जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी द्वारा लंबे समय से शहर के बाहर से यह मादक पदार्थ लाकर बेचा जा रहा था। इस पर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत प्रकरण पंजीकृत किया गया है।
205 ग्राम ब्राउन शुगर की जब्त
डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक, गांधीनगर में वाहन चेकिंग के दौरान सुपर कॉरिडोर पर लाल रंग की अपाचे बाइक से आ रहे मोहित शर्मा निवासी चंदननगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 205 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त हुई है। जिसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी शहर के बाहर से ब्राउन शुगर लाकर शहर के कई इलाकों में से बेचता था। वहीं अब इसके अन्य पेडलर्स और इसके कंज्यूमरों की भी तलाश की जा रही है। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि यह कितने समय से शहर में लाकर कितने व्यक्तियों को अवैध मादक पदार्थ बेच चुका है।
राजस्थान के रास्ते इंदौर में आ रही ब्राउन शुगर
क्राइम ब्रांच ने जब आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा बताया गया कि वह राजस्थान के रास्ते इंदौर सहित जिले के कई इलाकों में यह ब्राउन शुगर को लेकर आ रहे हैं। आरोपी भी लंबे समय से राजस्थान के रास्ते ही इस ब्राउन शुगर को लाना बताया है। वहीं पुलिस द्वारा जल्द राजस्थान भी टीम भेजे जाने की बात की जा रही है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1702612008376373739
(इनपुट – हेमंत नागले)