इंदौरमध्य प्रदेश

क्रिप्टो में पैसा लगाकर 50% मुनाफे का झांसा देकर ऐंठता था रुपए, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

इंदौर। इंदौर में फर्जी एडवाइजरी फर्म के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को 50 फीसदी मुनाफे का झांसा देकर बेवकूफ बनाता था। क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ कर पता लगा रही है कि अब तक कितने लोगों को ठगा है।

झांसे में आकर दिए थे रुपए

पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच को आवेदन मिला था। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने बताया था कि एक क्रिप्टो मार्केट इन्वेस्टमेंट कंपनी ने उसे 50% मुनाफे का लालच दिया। 50 फीसदी मुनाफा मिलने के लालच में वह झांसे में आ गया और उसने आरोपी को रुपए दे दिए।

वापस मांगने पर धमकाया

डीसीपी निवेश अग्रवाल ने बताया कि फरियादी ने क्राइम ब्रांच में आकाश भावले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि आरोपी आकाश भावले निवासी द्वारकापुरी ने क्रिप्टो मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर फोन कर उसे रुपया 50% बढ़ाकर देने का वादा किया था। उसने पैसा इन्वेस्ट कर दिया, लेकिन जब उसे बताई गई रकम वापस नहीं मिली तो उसने अपना पैसा वापस मांगा। पुलिस के मुताबिक पैसा मांगने पर आरोपी आकाश ने उसे इलाके के कई गुंडों द्वारा धमकी दिलवाई। इसके बाद पीड़ित ने क्राइम ब्रांच आकर एफआईआर दर्ज करवाई। उसे गिरफ्तार कर धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button