
इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा कार्रवाई करते हुए ब्रांडेड कंपनी के नकली सामान बाजार में बेचने वाले कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी एंकर पॉलिसी और हैवेल्स की बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रिक वायर के बंडल जब्त किए हैं। जहां आरोपियों द्वारा खूब बहू असली कंपनी के नाम और बक्से में यह नकली वायर के बंडल बनाए जा रहे थे। मौके से पुलिस द्वारा लगभग ढाई लाख रुपए की कीमत के 75 नग बरामद किए गए हैं।
जानें पूरा मामला
डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक, क्राइम ब्रांच और लसूड़िया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए निपानिया में बने हुए एक गोदाम से आरोपी नरेंद्र बिरला और उसके अन्य साथी बबलू भाटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा एंकर पॉलिसी हैवेल्स कंपनी के नाम का दुरुपयोग कर हूबहू नकली इलेक्ट्रिक वीरों की पैकिंग बनाई जा रही थी। जहां पर इन्हें इंदौर जिले सहित आसपास के इलाकों में भी बचा जा रहा था। पकड़े गए आरोपियों से अब क्राइम ब्रांच यह जानकारी जुटा रही है कि यह नकली सामान वह कितने वर्षों से बना रहे हैं और जिले सहित इस कहां-कहां सप्लाई कर चुके हैं। आरोपियों के कब्जे से 50 बंडल एंकर वायर व हैवेल्स कंपनी के भी 48 बक्से जब्त किए गए हैं।
https://twitter.com/psamachar1/status/1702608328294015116
(इनपुट – हेमंत नागले)