इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज, फरवरी 2020 में होने वाले आईफा अवॉर्ड को याद कर कही यह बात

इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 महीने की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान फरवरी 2020 में होने वाले फिल्म जगत के आईफा अवॉर्ड को याद करते हुए तंज कसा है। सीएम शिवराज ने भाजपा सांसद शंकर लालवानी को याद दिलाते हुए कहा कि वो फिल्म फेयर अवॉर्ड नहीं था, बल्कि आईफा अवॉर्ड था। जिसमें जैकलीन फर्नांडीज और सलमान खान आए थे। सीएम शिवराज ने कहा कि उस समय की चिंताएं और प्राथमिकताएं अलग थीं और जब मैं यह बात बोलता हूं तो तुलसी और सलूजा अलग बुहत ज्यादा खुश हो जाते हैं।

दरअसल, साल 2020 में कोरोना के चलते आईफा अवॉर्ड को निरस्त कर दिया गया था और उसके 1 महीने बाद ही कांग्रेस की सरकार अपने बागी विधायकों के कारण अल्प मत में होने के कारण गिर गई थी। कांग्रेस सरकार को अल्प मत में लाने और सरकार को गिराने में मंत्री तुलसी सिलावट ने अहम भूमिका निभाई थी। जो कांग्रेस की सरकार में मंत्री थे।

(इनपुट – हेमंत नागले)

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button