
इंदौर। 18 अगस्त को चंदन नगर थाना क्षेत्र में गाड़ी ओवरटेक के बाद सिविल इंजीनियर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे डरे और सहमे हुआ परिवार अब पुलिस कमिश्नर से आरोपियों के मकान जमींदोज करने की मांग को लेकर बुधवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने विधायक मालिनी गौड़ के साथ एक ज्ञापन पुलिस कमिश्नर को सौंपा। पूरे मामले में आरोपियों के मकान जल्द तोड़े जाने की मांग की।
इस दौरान मृतक की मां ने पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर के पैर तक छू लिए और मामले में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग के साथ-साथ उन्हें जेल से बाहर न आने देने की भी गुहार लगाई।
मकान जमींदोज करने की रखी मांग
बुधवार सुबह इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम पर चंदन नगर थाना क्षेत्र में चाकू बाजी की घटना में मृतक अतुल जैन के परिवार पहुंचे। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर से यह मांग रखी कि आरोपियों के मकान जल्द ही जमींदोज किए जाने चाहिए। साथ ही शहर में जिस तरह से नशा खुलेआम बिक रहा है उसे पर भी पुलिस कमिश्नर को लगाम लगाने की जरूरत है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1694257119963320449?s=20
पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने के दौरान मृतक अतुल जैन की मां इतनी भावुक हो गई कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर के पैर भी पढ़ लिए और आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल की सलाखों से बाहर न आने दिया जाए। इसकी पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई।
पुलिस की धरपकड़ जारी है : पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर का कहना था कि लगातार शहर में पुलिस द्वारा चेकिंग, बदमाशों और गुंडों की धरपकड़ जारी है। लेकिन उसके बाद भी अब खुलेआम शराब पीने वाले और पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस अधिकारी सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं।
(इनपुट – हेमंत नागले)