
मंदसौर के इंडस्ट्रीज एरिया स्थित गौरव मसाला उद्योग में सुबह 8:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में फैल गई और आस-पास के क्षेत्रों में भी धुंआ दिखाई देने लगा। दमकल वाहनों की मदद से आग बुझाने का प्रयास जारी है और लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
आग बुझाने निजी टैंकरों का इस्तेमाल
सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दमकल वाहन की मदद से आग बुझाने का कार्य शुरू किया। आग इतनी भीषण थी कि आसपास की नगर परिषदों के दमकल वाहन भी बुलाए गए। इसके साथ ही निजी टैंकरों का भी इस्तेमाल किया गया ताकि पानी की आपूर्ति में कोई रुकावट न आए और आग पर जल्दी काबू पाया जा सके।
धमाके के साथ लगी आग
जिस मसाला फैक्ट्री में आग लगी उसके पास स्थित दूसरी फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक ने बताया कि सुबह 8:30 बजे धमाके की आवाज आई थी। इसके बाद फैक्ट्री में धुआं निकलने लगा और विद्युत सप्लाई भी बंद हो गई। इस धमाके के बाद ही आग फैलने लगी और स्थिति विकराल हो गई। घटना के बाद वाय डी नगर थाने में सूचना दी गई।
आग बुझाने का प्रयास जारी
मंदसौर ग्रामीण क्षेत्र के तहसीलदार निलेश पटेल ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल वाहन और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। मंदसौर नगर पालिका के दो दमकल वाहन और पिपलियामंडी, नारायणगढ़, नगरी से दमकल वाहनों को बुलवाया गया। इसके अलावा चार से पांच निजी टैंकर भी आग बुझाने के लिए लगाए गए। प्रशासन ने जल्द ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग के कारण हुए नुकसान का आकलन अभी तक नहीं किया जा सका है।
एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा
सूचना मिलने के बाद एसपी अभिषेक आनंद भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन और दमकल दल ने मिलकर आग बुझाने की पूरी कोशिश की है, लेकिन अब तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। आग के कारण हुए नुकसान का आकलन जारी है और इस मामले में प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- ग्वालियर : मेडिकल छात्रा ने लगाई फांसी, हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला शव, नही मिला सुसाइड नोट