
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक महिला के गले से चेन झपट कर कुछ आरोपी फरार हो गए थे। महिला सदर बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है और वह अपने कुछ महिला साथियों के साथ खजराना गणेश मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी। क्षेत्र के इंडस्ट्री हाउस एरिया के पास एक्टिवा सवार बदमाशों ने चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में फरार एक अन्य आरोपी की भी तलाश कर रही है।
जानें पूरा मामला
थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि तुकोगंज थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि वह अपने महिला मित्रों के साथ खजराना गणेश मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी, उसी वक्त बाइक पर आ रहे एक बदमाश ने चेन झपट कर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी प्रिंस को गिरफ्तार किया है, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया था। प्रिंस के खिलाफ इंदौर के कई थाना क्षेत्रों में 7 अपराध दर्ज हैं। आरोपी प्रिंस द्वारा वारदात में इस्तेमाल करने वाली एक एक्टिवा को भी हिरासत में लिया है।
#इंदौर : #खजराना_गणेश के दर्शन के लिए जा रही थी महिला, आरोपी चेन लूटकर हो गया था फरार। एक आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी फरार।#MPNews #PeoplesUpdate #Crime #ChainSnatching @MPPoliceDeptt @CP_INDORE pic.twitter.com/v2U283h0d0
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 15, 2023