इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : बड़ा गणपति चौराहे पर चेकिंग के दौरान 19 लाख रुपए की ब्राउन शुगर बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने 35 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बरामद की गई ब्राउन शुगर की कीमत करीब 19 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी इसे कहां से ला रहे थे और किसे सप्लाई कर रहे थे पुलिस इसकी जांच कर रही है। आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही पुलिस उनके पुराने रिकॉर्ड भी तलाश रही है।

क्या है पूरा मामला

उप निरीक्षक हनुमान सिंह जादौन के अनुसार, मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के बड़ा गणपति चौराहे से पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान एक कार से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान दोनों के पास से 35 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 19 लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों आरोपियों की पहचान आरोपी राकेश पिता राम सिंह चौहान निवासी उज्जैन और राम हनोतिया निवासी पिपलिया खाल निवासी इंदौर के रूप में हुई है।

वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है कि, यह मादक पदार्थ वह कहां से लेकर आए थे और इंदौर में कितने दिनों से वह यह मादक पदार्थ की तस्करी का काम कर रहे हैं। जिस गाड़ी से दोनों आरोपी इस मादक पदार्थ को लेकर आ रहे थे पुलिस ने वह गाड़ी भी जब्त कर ली है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button