इंदौरगैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्समध्य प्रदेश

उज्जैन : जींस की जेब में मोबाइल फटा, व्यापारी का पैर झुलसा; जानें क्या है पूरा मामला

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में मोबाइल फटने का मामला सामने आया है। दरअसल, फुटवियर व्यापारी की जेब में रखा मोबाइल गर्म होने के बाद फट गया। ब्लास्ट होने के बाद आग लगने से व्यापारी की जींस जल गई और पैर झुलस गया। जिसके बाद व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें- Mausam Update : MP में इस हफ्ते गर्मी से हल्की राहत… फिर तपेगा प्रदेश; जानें प्रमुख शहरों का तापमान

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, निर्मल पमनानी की शहर के निजातपुरा में गंगा फुटवियर के नाम से जूते-चप्पल की दुकान है। वे शनिवार को दुकान पर बैठे थे, तभी अचानक दोपहर में जींस में रखा रेडमी का मोबाइल गर्म होकर फट गया। जिसके बाद उनकी जींस में आग लग गई। बता दें कि पास में बैठे निर्मल के दोस्त ने आग बुझाई और जींस फाड़कर जलता हुआ मोबाइल निकाला।

ये भी पढ़ें- MP में ई-स्कूटर में आग का पहला मामला, ब्लास्ट के बाद जलकर हुआ खाक

फोन को ब्लास्ट होने से ऐसे बचाएं

  • फोन पर लगातार 2-3 घंटे बात नहीं करें। इमरजेंसी है तो ईयरफोन का यूज करें।
  • चार्जिंग पर लगाकर फोन का इस्तेमाल कतई करें।
  • बैटरी अगर फूल गई है तो उसे फौरन बदलवा लें।
  • मोबाइल को ओवरचार्ज करने से बचें।
  • धूप के कारण भी मोबाइल गर्म होते हैं ऐसे में सतर्कता जरूरी है।

ये भी पढ़ें-  Corona Virus : MP में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 31 नए संक्रमित मिले; इस शहर में सबसे ज्यादा मामले

संबंधित खबरें...

Back to top button