इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : सड़क किनारे खड़े थे दो दोस्त, तेज रफ्तार कार ने रौंदा; मौत

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में दो छात्रों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। हादसे में घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दोनों छात्र सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाइक में खत्म हो गया था पेट्रोल

जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों ही छात्र जबलपुर के रहने वाले हैं और इंदौर में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। मृतक छात्रों का पहचान अमृत और अभिषेक नाम से हुई है। बता दें कि दोनों बाइक से लसूड़िया थाना क्षेत्र में अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे, तभी उनकी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया और वह सड़क किनारे खड़े हो गए। अचानक से एक तेज रफ्तार कार आई और दोनों छात्रों को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों छात्रों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

इंदौर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...