खेलताजा खबर

भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने विश्व चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

बर्लिन। भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने मेक्सिको को हराकर विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया। यह किसी भी वर्ग में तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में भारत का पहला स्वर्ण है। भारतीय टीम में ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर शामिल थे।

उन्होंने भारतीय तिकड़ी ने स्वर्ण पदक मैच में डैफने क्विंटेरो, एना सोफिया हर्नांडेज जियोन और एंड्रिया बेसेरा की मेक्सिकन टीम को 235-229 से हराकर पोडियम के शीर्ष पर कब्जा जमाया। क्वालिफिकेशन राउंड के सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय तिकड़ी ने मौजूदा चैंपियन कोलंबिया को 220-216 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। इससे पहले, भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने पहले दौर में बाई मिलने के बाद क्रमश: क्वार्टर-फाइनल और प्री-क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे और तुर्की को हराया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button