अन्यखेलटेनिसताजा खबर

भारतीय टीम ने स्क्वैश व टेनिस में जीता गोल्ड मेडल, हॉकी में पाकिस्तान को 10-2 के बड़े अंतर से हराया

एशियन गेम्स 2023 : पदक तालिका में 10 स्वर्ण, 14 रजत और 14 कांस्य पदक के साथ चौथे स्थान पर है भारत

हांगझोउ। 19वीं एशियन गेम्स में भारत ने शनिवार को 5 पदक अपने नाम किए। स्क्वैश में 1 गोल्ड, टेनिस में 1 गोल्ड, शूटिंग में सिल्वर के साथ ट्रैक एंड फील्ड में 1 सिल्वर के साथ 1 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इसके साथ ही पदक तालिका में 10 गोल्ड, 14 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत चौथे स्थान पर बना हुआ है। भारत के अब तक कुल 38 पदक हो चुके हैं।

पाकिस्तान को 2-1 से हरा भारतीय स्क्वैश टीम ने जीता सोना

एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने शनिवार को खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को 2-1 से हरा कर स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाल लिया। हांगझोउ ओलंपिक सेंटर में सौरव घोषाल, महेश मनगांवकर और अभय सिंह की टीम ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। पाकिस्तान के इकबाल नासिर ने भारत के महेश मनगांवकर को 3-0 (11-8, 11-3, 11-2) से हराकर मुकाबले की शुरुआत की, लेकिन अगले ही मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी सौरव घोषाल ने मोहम्मद आसिम खान को 3-0 (11-5, 11-1, 11- 3) से बराकर भारत को बराबरी दिलाई। आखिरी मुकाबले में अभय सिंह और जमान नूर के बीच काफी रोमांक गेम देखने को मिला और अंत में भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान स्क्वैश खिलाड़ी को 3-1 (11-7, 9- 11, 8-11, 11-9, 12-10) से हराकर यह मुकाबला भारत के पक्ष में कर दिया। भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी एक अक्टूबर से एकल और मिश्रित युगल स्पर्धाओं में भाग लेंगे। गौरतलब है कि साल 2010 के एशियन गेम्स में पुरुष इवेंट को शामिल किया गया था और तब से भारत की पुरुष टीम ने इस मल्टी-स्पोर्ट इवेंट के हर संस्करण में पदक अपने नाम किया है। भारत ने इस इवेंट में इससे पहले अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था, जिसे इंचियोन 2014 में हासिल किया था।

रोहन-रुतुजा की जोड़ी ने जीता स्वर्ण पदक

भारत के रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने एशियाई खेलों में टेनिस मिश्रित युगल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी ने शनिवार को चीनी ताइपे के सुंग-हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग की जोड़ी को 2-6, 6-3, (10-4) से हरा कर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। चीनी ताइपे की जोड़ी को हराने के लिए बोपन्ना और भोसले ने एक घंटे 14 मिनट का समय लिया। एशियन गेम्स में बोपन्ना का यह दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले एशियन गेम्स में रोहन बोपन्ना ने अपना पहला टेनिस फाइनल खेलते हुए जकार्ता 2018 में पुरुष युगल का स्वर्ण पदक जीता था। हालांकि, हांगझाउ में रोहन बोपन्ना और उनके पुरुष युगल साथी युकी भांबरी राउंड ऑफ 16 से आगे नहीं बढ़ सके। गौरतलब है कि एशियन गेम्स 2023 टेनिस के पहले राउंड में भारत की मिश्रित जोड़ी को बाई मिला था। दूसरे राउंड में उन्होंने उज्बेकिस्तान के अकगुल अमानमुराडोवा-मक्सिम शिन को 6-4, 6-2 से हराने के बाद राउंड ऑफ 16 में अयानो शिमिजु-शिनजी हजावा को 6-3, 6-4 से हराया था।

कार्तिक ने 10,000 मीटर में रजत, गुलवीर ने कांस्य जीता

भारत के लंबी रेस के एथलीट कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने शनिवार को यहां एशियाई खेलों की पुरुष 10,000 मीटर रेस स्पर्धा में क्रमश : रजत और कांस्य पदक जीते। कार्तिक ने 28:15.38 सेकंड के समय से रजत और गुलवीर ने 28:17.21 सेकंड के समय से कांस्य पदक जीता। दोनों भारतीय अंतिम 100 मीटर में पदक की दौड़ में शामिल हुए जब तीन साथी प्रतिस्पर्धी टकराकर एक दूसरे के ऊपर गिर गए। बहरीन के र्बिहानू येमाताव ने 28:13.62 सेकंड के समय से स्वर्ण पदक जीता।

सरबजोत-दिव्या ने 10 मी. एयर पिस्टल मिश्रित टीम में जीता रजत पदक

अपना जन्मदिन मना रहे भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस एशियाई खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में चीन की जोड़ी से हार गए और रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। भारत ने इन खेलों में निशानेबाजी में छह स्वर्ण, आठ रजत और पांच कांस्य समेत 19 पदक जीत लिए हैं। भारतीय जोड़ी को चीन के विश्व चैम्पियन झांग बोवेन और जियांग रेंशिन की जोड़ी ने फाइनल 16.14 से हराया।

जांघ में चोट के कारण पदक से चूकीं मीराबाई

भारत की शीर्ष भारोत्तोलक मीराबाई चानू एशियाई खेलों में महिलाओं की 49 किग्रा स्पर्धा के दौरान शनिवार को यहां जांघ की मांसपेशियों में चोट लगने के कारण पदक जीतने का अपना सपना पूरा नहीं करने पर निराश है। चानू ने कुल 191 किग्रा (83 किग्रा +108 किग्रा) का वजन उठाया, जिससे वह चौथे स्थान पर रहीं।

मुक्केबाज प्रीति, लवलीना व नरेंदर ने पदक पक्के किए

भारतीय मुक्केबाज प्रीति पवार ने एशियाई खेलों में शनिवार को महिलाओं के 54 किलो सेमीफाइनल में प्रवेश करके पेरिस ओलिंपिक का कोटा हासिल किया और पदक भी पक्का कर लिया। वहीं, लवलीना बोरगोहेन और नरेंदर ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक पक्के किए। उन्नीस वर्ष की प्रीति ने कजाखस्तान की जाइना शेकेरबेकोवा को 4.1 से हराया। तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना ने दक्षिण कोरिया की सियोंग सुयोन महिलाओं के 75 किलो वर्ग में 5.0 से हराया। नरेंदर (92 किग्रा) ने भी इसी अंतर से ईरान के रामेजानपोर देलावर को हराकर अंतिम चार चरण में जगह बनायी। लवलीना और नरेंदर ओलिंपिक कोटा हासिल करने से एक जीत दूर है । सचिन सिवाच ने कुवैत के तुर्की अबुकुथाईलाह से वॉकओवर मिलने से 57 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। लेकिन विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता निशांत देव का सफर 2021 विश्व चैम्पियन सेवोन ओकाजावा से 0-5 की हार से खत्म हो गया।

टेबल टेनिस में सुतीर्था-अयहिका ने चीन की चेन-वांग को हराया

हांगझूउ. सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने शनिवार को यहां क्वार्टर फाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन चेन मेंग और वांग यिडी को हराकर एशियाई खेलों में महिला युगल टेबल टेनिस स्पर्धा में अपना पहला पदक पक्का किया। 8वीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने 11-5, 11-5, 5-11, 11-9 से जीत दर्ज की। एशियाई खेलों में भारत का यह अब तक का तीसरा पदक होगा। इससे पहले जकार्ता में 2018 के एशियाई खेल में पुरुष टीम और मिश्रित युगल शरथ कमल और मनिका बत्रा ने कांस्य पदक जीता था। महिला युगल टेबल टेनिस सेमीफाइनल में सुरतीर्था और अयहिका का मुकाबला डीपीआर कोरिया की सुयोंग चा और सुगयोंग पाक से होगा।

शतरंज में भारतीय महिला टीम ने वियतनाम को हराया

आर वैशाली के शानदार खेल के दम पर दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय महिला शतरंज टीम ने शनिवार को यहां एशियाई खेलों की टीम स्पर्धा के दूसरे दौर में वियतनाम पर 2.5-1.5 से जीत दर्ज की। शीर्ष वरीयता प्राप्त पुरुष टीम को उज्बेकिस्तान की मजबूत टीम ने 2-2 से बराबरी पर रोका। इस स्पर्धा सभी चार मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। वैशाली ने काले मोहरों से खेलते हुए महिला ग्रैंडमास्टर वो थी किम फुंग के खिलाफ शुरुआती मुकाबले मे जीत दर्ज की। देश की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरू हंपी और वंतिका अग्रवाल ने इसके बाद अपने-अपने मुकाबले ड्रॉ खेले। इसके बाद वी सविता श्री भी वियतनाम की थी बाओ ट्राम होआंग को बराबरी पर रोकने में सफल रही। पुरुषों में डी गुकेश, आर प्रज्ञानानंदा, विदित गुजराती और अर्जुन एरिगैसी ने क्रमश: नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव, जवाखिर सिंदारोव, नोदिरबेक याकुबोएव, शम्सिद्दीन वोखिदोव के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ खेला।

घुड़सवारी : इवेंटिंग ड्रेसाज में शीर्ष पर रहे आशीष लिमये

भारत के आशीष लिमये एशियाई खेलों में शनिवार को घुड़सवारी में इवेंटिंग ड्रेसाज स्पर्धा में शीर्ष रहे। लिमये ने सिर्फ 26.90 पेनल्टी अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। भारत के अपूर्व दाभाडे आठवें और विकास कुमार 16वें स्थान पर रहे जिनका स्कोर क्रमश: 29.60 और 32.40 था। टीम वर्ग में भारत 88.90 पेनल्टी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इवेंटिंग स्पर्धा तीन दिन तक चलती है, जिसमें घोड़ा और राइड साथ में ड्रेसेज, क्रॉस कंट्री और शो जंपिंग में भाग लेते हैं। क्रॉस कंट्री रविवार को और जंपिंग सोमवार को होगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button