अंतर्राष्ट्रीय

बुल्गारिया में यात्री बस में लगी भीषण आग : 12 बच्चों सहित 45 की मौत

बुल्गारिया में मंगलवार तड़के एक यात्री बस में अचानक भयानक आग लग गई। इस हादसे में 12 बच्चों सहित 45 लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल घटनास्थल की घेराबंद कर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि आग लगने के कारणों का खुलासा अभी नहीं हुआ है। इसकी जांच की जा रही है।

हादसे की तस्वीरें बेहद भयानक- बॉयको रश्कोव

बता दें कि बुल्गारिया के अंतरिम प्रधानमंत्री स्टीफन यानेव ने इस हादसे को बहुत बड़ी त्रासदी बताई है। वहीं, गृह मंत्री बॉयको रश्कोव ने बताया कि बस में आग इतनी भयानक थी कि इसमें सवार ज्यादातर लोग जलकर खाक हो गए। उन्होंने कहा कि इस हादसे की तस्वीरें बहुत ही भयानक हैं। मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा है।

अंतर्राष्टीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button