इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : होली पार्टी के फ्री पास न देने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, रिसोर्ट में तोड़फोड़; मैनेजर को धमकाया

इंदौर। बायपास स्थित स्काइलाइन रिसोर्ट पर होली उत्सव की पार्टी चल रही थी। साथ ही एक शादी समारोह भी चल रहा था। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता जबरदस्ती गुंडागर्दी कर रिसोर्ट में घुस गए। उन्होंने वहां पार्टी कर रहे लोगों के साथ मारपीट की। साथ ही रिसोर्ट में जमकर तोड़फोड़ कर खूब उत्पात मचाया। रिसोर्ट के फ्री में पास नहीं देने पर तोड़फोड़ की गई है। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद समेत 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

 

रिसोर्ट में की तोड़फोड़

जानकारी के मुताबिक, कार्यकर्ताओं ने रिसोर्ट में चल रही पार्टी के पास मांगे थे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पास नहीं मिलने पर रिसोर्ट में गुंडागर्दी की। रिसोर्ट की कुर्सियां, टेबल, गमले तोड़ दिए गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने रिसोर्ट के सीसीटीवी के फुटेज निकले। पुलिस ने गुंडागर्दी करने के मामले में दो नामजद लोगों समेत 30-40 अज्ञात लोगों मारपीट, तोड़फोड़ सहित 9 धाराओं में केस दर्ज किया है।

 

रिसोर्ट के मालिक को दी धमकी

इसके साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फोन पर रिसोर्ट के कर्मचारियों को गालियां दी। उन्होंने कहा कि रिसोर्ट चलाना है तो हमको साथ लेकर चलना पड़ेगा, नहीं तो रिसोर्ट चलने नहीं देंगे। साथ ही रिसोर्ट के मालिक को जान से मारने धमकी भी दी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button