क्रिकेटखेल

IND vs NZ 3rd T-20 : सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच; ये हो सकती है प्लेइंग-11

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज यानी बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीरीज का आखिरी मैच जीत सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेंगी। अभी सीरीज एक-एक की बराबरी पर है। रांची में खेले गए पहले टी-20 मैच में कीवी टीम ने भारत को 21 रन से हराया था। जबकि, लखनऊ में हुए दूसरे टी-20 में भारत ने पलटवार करते हुए न्यूजीलैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी थी।

तीन मैचों की टी-20 सीरीज

  • पहला टी-20: न्यूजीलैंड 21 रनों से जीता।
  • दूसरा टी-20: भारत 6 विकेट से जीता।
  • तीसरा टी-20: 1 फरवरी, शाम 7 बजे।

अहमदाबाद में भारत का रिकॉर्ड रहा शानदार

विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड शानदार है। भारत ने अहमदाबाद में अभी तक 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें से भारत ने 4 मैच जीते हैं। जबकि, 2 मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ 2 टी-20 मैच गंवाए हैं। साल 2021 में भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच इस मैदान पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसे मेजबान भारतीय टीम ने 3-2 से अपने नाम किया था। पहले बैटिंग करने वाली टीम 3 मैचों में विजयी रही है। जबकि, चेज करने वाली टीम को भी इतने ही मैचों में जीत मिली है।

तीसरा टी-20 कब और कहां होगा ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मैच 1 फरवरी, 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

तीसरा टी-20 मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच तीसरा टी-20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले दोनों टीमों के बीच टॉस होगा।

कहां देख सकते हैं तीसरा टी-20 मैच ?

भारत और न्यूजीलैंड तीसरे टी-20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के चैनल्स पर देख सकते हैं। यहां अलग-अलग चैनल्स पर हिंदी और अंग्रेजी में कंमेंट्री उपलब्ध होगी। साथ ही डीडी स्‍पोर्ट्स पर फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। मैच की ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार (Disney + Hotstar) एप पर देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, पृथ्वी साव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

न्यूजीलैंड: मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डेन क्लीवर, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, माइकल रिपन, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी , हेनरी शिपले और बेन लिस्टर।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button