इंदौरक्रिकेटखेलमध्य प्रदेश

IND vs NZ 3rd ODI : भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया, वनडे सीरीज में कीवी टीम को किया क्लीन स्वीप

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने यह मैच 90 रन से अपना किया और सीरीज भी 3-0 के अंतर से जीत ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 386 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में कीवी टीम 295 रन ही बना पाई और मैच हार गई।

बता दे भारत ने इससे पहले पिछली सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराया था।

न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा

न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिर गया है और शतकवरी डिवोन कॉन्वे 138 रन बनाकर आउट हुए( तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक की बॉल को पुल करने के चक्कर में वह अपना कैच कप्तान रोहित शर्मा को थमा बैठे।

न्यूजीलैंड की आधी टीम आउट

200 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। शार्दुल ठाकुर ने ग्लेन फिलिप्स को आउट कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। इस मैच में यह उनका तीसरा विकेट है। ग्लेन फिलिप्स सात गेंद में पांच रन बनाए और विराट कोहली ने उनका कैच पकड़ा। 28 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 200 रन है।

शार्दुल ने दो गेंद पर लिए दो विकेट

शार्दुल ठाकुर एक बार फिर पार्टनरशिप तोड़ने में सफल हुए हैं और उन्होंने डिरेल मिचेल को आउट किया है। डिरेल मिचेल 24 रन बनाकर आउट हुए और ईशान किशन ने उनका कैच पकड़ा। शार्दुल का कमाल यहां ही नहीं रुका, उन्होंने अगली ही बॉल पर कप्तान टॉम लैथम को चलता किया। लैथम का कैच हार्दिक पंड्या ने लपका। टीम इंडिया की मैच में वापसी हुई है।

डेवोन कॉन्वे ने जड़ा शतक

तीसरे वनडे में शतकों की झड़ी लग रही है। न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे ने शानदार शतक लगाया है। उन्होंने 71 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह अब तक सात चौके और सात छक्के लगा चुके हैं। डेरिल मेचेल के साथ उन्होंने अर्धशतकीय साझेदारी भी कर ली है और कीवी टीम मैच में बनी हुई है।

न्यूजीलैंड का स्कोर 150 रन के पार

दो विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। डेवोन कॉन्वे और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं। दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी हो चुकी हैष कॉन्वे अपने शतक के करीब पहुंच रहे हैं। भारतीय गेंदबाज इन दोनों के सामने बेअसर दिखाई दे रहे हैं।

न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा

न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा है। कुलदीप यादव ने हेनरी निकोलस को एलबीडब्ल्यू आउट किया। निकोलस ने 40 गेंद में तीन चौके 2 दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाए।

100 रन के पार न्यूजीलैंड का स्कोर

डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोलस ने शानदार साझेदारी कर न्यूजीलैंड का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया है। कीवी टीम का पहला विकेट खाता खुलने से पहले ही गिर गया था।

न्यूजीलैंड को पहले ओवर में ही झटका

386 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने बेहद खराब शुरुआत की है। दूसरी बॉल पर ही न्यूजीलैंड ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया की ओर से बॉलिंग की शुरुआत की और फिन एलेन को क्लीन बोल्ड कर दिया।

न्यूजीलैंड को 386 का लक्ष्य

टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने 78 गेंदों पर 112 रन बनाए जबकि रोहित ने 85 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली। आखिर में हार्दिक पंड्या ने तूफानी 54 रन बनाए और टीम इंडिया को बड़े स्कोर की तरफ धकेला। अगर अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली 36, ईशान किशन 17 और सूर्यकुमार यादव 14 रन बना पाए। शार्दुल ठाकुर ने भी 25 रनों की पारी खेली।

न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने 3-3 विकेट लिए।

अर्धशतक जड़कर आउट हुए हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 36 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के जमाए। हार्दिक पंड्या अपनी पारी में 38 बॉल में 54 रन बनाकर आउट हुए.

भारत की आधी टीम आउट

भारत की आधी टीम 293 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई है। सूर्यकुमार यादव नौ गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के लगाए। जैकब डफी की गेंद पर डेवोन कॉन्वे ने उनका कैच पकड़ा। अब हार्दिक पांड्या के साथ वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं। 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 298 रन है

विराट कोहली का विकेट भी गिरा

ईशान किशन के बाद विराट कोहली का विकेट भी गिर गया है। विराट कोहली 27 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। जैकॉब डफी ने विराट कोहली को ब्लेयर टिकनर के हाथों कैच कराया। भारत का स्कोर 36.2 ओवर में 284/4 हो गया है।

ईशान किशन हुए रन आउट

भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिर गया है और ईशान किशन आउट हो गए हैं। ईशान किशन 24 गेंद में 17 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं। विराट कोहली और ईशान किशन के बीच रनिंग को लेकर कन्फ्यूजन हुआ और दोनों ही पिच के एक ओर दौड़ पड़े। अंत में ईशान किशन ने अपना विकेट कुर्बान कर दिया।

शतक के बाद गिल भी आउट

भारतीय ओपनर शुभमन गिल भी अपना शतक करने के बाद आउट हो गए। गिन ने 78 गेंद पर 112 रन बनाए। गिल का यह वनडे करियर का चौथा शतक 72 गेंदों पर आया। गिल ने अपनी पारी में 13 चौके और 5 छक्के जमाए हैं। फिलहाल, भारतीय टीम 230/2 (28)

रोहित शतक लगाकर आउट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शतक लगाने के बाद ही चलते बने। स्पिनर माइकल ब्रेसवेल की बॉल पर बड़ा हिट लगाने के चक्कर में रोहित क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने 85 बॉल पर 101 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और छह छक्के निकले। फिलहाल, भारतीय टीम 222/1 (27)

वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक

  • सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
  • विराट कोहली- 268 मैच, 46 शतक
  • रोहित शर्मा- 238 मैच, 30 शतक

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

  • सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
  • विराट कोहली- 268 मैच, 46 शतक
  • रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक
  • रोहित शर्मा- 238 मैच, 30 शतक
  • सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक

गिल का वनडे में चौथा शतक

भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने इस सीरीज में दूसरा शतक जमाया है। उन्होंने पहले मैच में दोहरा शतक जमाया था। गिल का यह वनडे करियर का चौथा शतक 72 गेंदों पर आया है। गिल ने अब तक अपनी पारी में 13 चौके और 4 छक्के जमाए हैं।

रोहित शर्मा का शतक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया है। रोहित ने अब तक अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के जमाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन साल बाद शतक लगाया है। इस शतक के साथ ही उन्होंने रिकी पोटिंग की बराबरी कर ली है। रोहित और पोटिंग दोनों ने वनडे में 30 शतक लगाए हैं।

भारत का स्कोर 200 रन के पार

भारत का स्कोर बिना नुकसान 200 रन के पार जा चुका है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों अपने शतक के बाहद करीब हैं। भारतीय टीम विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रही है।

भारत का स्कोर 150 रन के पार

टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 150 रन के पार जा चुका है। शुभमन गिल और रोहित शर्मा शानदार लय में दिख रहे हैं। दोनों बल्लेबाज तेजी से अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं।

रोहित शर्मा ने वनडे में 49वीं फिफ्टी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में 49वीं फिफ्टी जमाई। रोहित ने स्पिनर मिचेल सेंटनर की बॉल पर छक्का लगाते हुए फिफ्टी पूरी की। फिलहाल, टीम इंडिया 14 ओवर 114/0

शुभमन गिल ने जमाई फिफ्टी

भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने वनडे में अपना छठा अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने मिशेल सैंटरन की गेंद पर 12वें ओवर में चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। 13वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत के 100 रन पूरे हो गए। शुभमन गिल 38 गेंद पर 54 और रोहित शर्मा 40 गेंद पर 45 रन बनाकर नाबाद हैं।

भारत के 50 रन पूरे

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत के 50 रन पूरे हो गए। आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल ने चौका मारकर भारत को 50 रन के पार पहुंचाया। शुभमन ने इस ओवर में चार चौके के साथ एक छक्का लगाया। भारत ने आठ ओवर में बिना किसी नुकसान के 64 रन बना लिए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरेल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर।

होलकर स्टेडियम में दोनों टीमों का वनडे रिकॉर्ड

इंदौर में करीब 6 साल बाद वनडे मैच होने वाला है। होलकर स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच के आंकड़ों की बात करें तो, भारतीय टीम कभी भी होलकर स्टेडियम में वनडे मैच नहीं हारी है। वहीं न्यूजीलैंड को इंदौर में कभी भी जीत नसीब नहीं हुई है।

तारीख विजेता जीत का अंतर
15 अप्रैल 2006 भारत 7 विकेट
17 नवंबर 2008 भारत 56 रन
8 दिसंबर 2011 भारत 153 रन
14 अक्टूबर 2015 भारत 22 रन
24 सितंबर 2017 भारत 5 विकेट

भारत ने जीती सीरीज

न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों भारत दौरे पर है। यहां टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद में हुआ, जिसे भारतीय टीम ने 12 रनों से जीता। वहीं दूसरा वनडे रायपुर के शहीर वीर नरायण सिंह स्टेडियम में खेला गया। यहां भी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

चार साल से होम वनडे सीरीज नहीं हारा इंडिया

भारत ने अपने घर में लगातार 7वीं वनडे सीरीज अपने नाम की है। टीम पिछले चार साल से होम वनडे सीरीज नहीं हारी है। यह वनडे में भारत की लगातार छठी जीत भी है। इस सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मैच 24 जून को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलेंगी।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button