क्रिकेटखेल

IND vs AUS 1st Test: नागपुर में होगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज, जानें कब-कहां देखें पहला टेस्ट; 25 हजार रन पूरे कर सकते हैं कोहली

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन की कोशिश करेंगी। अगर भारत यह सीरीज हार जाता है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से बाहर हो जाएगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 4-0 के अंतर से हारने पर फाइनल की रेस से बाहर हो सकता है।

भारत को WTC फाइनल में बनानी है जगह

रोहित शर्मा चोट या बीमारी के कारण बड़ी टीमों के खिलाफ सभी टेस्ट चूकते आए हैं। अब उनके सामने चुनौती विराट कोहली की तरह भारत को एक बार फिर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में ले जाने की है। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम 2 टेस्ट जीतने होंगे। जबकि, ऑस्ट्रेलिया फाइनल में लगभग प्रवेश कर चुका है। अगर ऑस्ट्रेलिया 4-0 के अंतर से हारने पर फाइनल की रेस से बाहर हो सकता है। फिलहाल, दोनों टीमें फाइनल की रेस में बनी हुई हैं।

कोहली 25 हजार रन पूरे करने के करीब

विराट कोहली को अंतर्राष्ट्रीय करियर में 25000 रन पूरे करने के लिए 64 रनों की आवश्यकता है। वह मौजूदा समय में तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 6वें स्थान पर हैं। कोहली ने 490 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 24,936 रन बनाए हैं। इस दौरान 74 शतक और 129 अर्धशतक लगाए हैं। जब विराट 64 रन पूरे कर लेंगे तो वह 25 हजार रन बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें कि कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने ऐसा किया है। तेंदुलकर ने 664 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 34,357 रन बनाए थे। इस दौरान सचिन ने 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए थे।

कब और कहां खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी यानि गुरुवार को खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा पहला टेस्ट मैच ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस सुबह 9 बजे होगा।

कैसे देख सकते हैं लाइव मैच ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं। इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार (Hotstar) एप पर देखी जा सकती है।

टेस्ट सीरीज शेड्यूल

  • पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर।
  • दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली।
  • तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला।
  • चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद।

9 फरवरी से शुरू होगी सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की शृंखला का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा, जबकि अन्य 3 मैच क्रमश: दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाने के लिए यह टेस्ट सीरीज जीतना जरूरी है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल/सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंडस्कोम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर/टॉड मर्फी, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS : टेस्ट सीरीज से पहले फिटनेस टेस्ट में पास हुए रविंद्र जडेजा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाल मचाने को तैयार

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button