जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur News : आयुध निर्माणी खमरिया के एक्सप्लोसिव डिपो में विस्फोट, बिल्डिंग क्षतिग्रस्त; जंगल में फैली आग

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया फैक्ट्री में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। आयुध निर्माणी खमरिया के एक्सप्लोसिव डिपो में देर रात आग लग गई। बताया जा रहा है कि ईडी के टावर नंबर 7 के पास टी-20 बिल्डिंग में अचानक भयंकर विस्फोट के साथ आग भड़क गई, जिससे पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई, इसके बाद आग जंगल में फैल गई।

फैक्ट्री में फैली आग पर पाया गया काबू

जानकारी के मुताबिक, फैक्टरी में आग लगने की खबर मिलते ही अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दलबल सहित मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक ओ.एफ.के की 6जीसीएफ, सीओडी, 506आर्मी बेस वर्कशॉप और व्हीएफजे की कुल 10 गाड़ियां आग से जूझ रही हैं। जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में अंदर बिल्डिंग धराशायी होने के बाद फैली आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक जंगल में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी। आग और न फैले इसका जतन किया जा रहा है। क्योंकि वहां और भी अनेक खतरनाक किस्म के बारूद के साथ जंगल लगा हुआ है। उसी के साथ सीओडी भी लगा है।

कैसे लगी आग

आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं बताया जाता है कि जलने वाले बारूद की चमक रात में इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक देखी गई। एक्सप्लोसिव डिपो में दूसरी जगह से तैयार होकर आया बारूद और ofk में बना विस्फोटक संग्रह करके रखा जाता है।

घटना में कोई जनहानि नहीं हुई

महाप्रबंधक आयुध निर्माणी खमरिया के अशोक कुमार ने बताया कि, ईडीके में रात 2:45 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। ईडीके एरिया फैक्ट्री परिसर से बाहर स्थित है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर बिग्रेड के कर्मचारियों द्वारा समय रहते काबू में कर लिया गया, घटना में कोई भी कर्मचारी घायल या हताहत नहीं हुआ है।

18 जनवरी को भी हुआ था हादसा

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया फैक्ट्री में 18 जनवरी 2023 को भी हादसा हुआ था। फैक्ट्री के एक सेक्शन में बीएमपी-2 बम का पैलेट बनाते समय विस्फोट हो गया था। इस दौरान बिल्डिंग 967 की छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

ये भी पढ़ें- Jabalpur News : आयुध निर्माणी खमरिया फैक्ट्री में विस्फोट, बिल्डिंग नंबर 967 हुई क्षतिग्रस्त

जबलपुर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button