Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

टैरिफ विवाद के बीच दोस्ती और साझेदारी पर जोर : ट्रंप ने भारत-अमेरिका के रिश्ते को बताया खास, PM मोदी का आया पहला रिएक्शन

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    वॉशिंगटन डीसी। भारत और अमेरिका के रिश्ते पिछले कुछ समय से टैरिफ विवाद और रूस से तेल खरीद जैसे मुद्दों के चलते तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत पर 50% तक का टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में खटास आई। हालांकि, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप दोनों ने रिश्तों को मजबूत और दोस्ताना बताते हुए सकारात्मक संदेश भी दिए हैं।

    ट्रंप का बयान- 'मोदी मेरे दोस्त हैं'

    व्हाइट हाउस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मौजूदा तनाव के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके दोस्त रहेंगे। उन्होंने मोदी को “महान प्रधानमंत्री” बताया और कहा कि भारत-अमेरिका का रिश्ता बहुत खास है। ट्रंप ने यह भी स्वीकार किया कि व्यापार और टैरिफ को लेकर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन दोनों देशों की दोस्ती बरकरार रहेगी।

    PM मोदी ने साझेदारी को बताया खास

    ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि वे राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और भारत-अमेरिका संबंधों पर उनके सकारात्मक विचारों की गहरी सराहना करते हैं। पीएम मोदी ने इस साझेदारी को “सकारात्मक, दूरदर्शी और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी” करार दिया। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के साथ रिश्तों को विशेष महत्व देते हैं।

    Twitter Post

    क्यों बिगड़े भारत-अमेरिका संबंध?

    भारत और अमेरिका के बीच तनाव की शुरुआत तब हुई जब अमेरिका ने अगस्त में भारत से आने वाले आयातों पर 25% टैरिफ लगाया। इसके तुरंत बाद रूस से तेल खरीदने के चलते अतिरिक्त 25% शुल्क भी लगा दिया गया। यानी कुल मिलाकर भारत पर 50% अमेरिकी टैरिफ लागू हो गया। ट्रंप का आरोप है कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर वैश्विक बाजार में बेच रहा है, जिससे रूस-यूक्रेन युद्ध जारी रखने में मदद मिल रही है।

    रणनीतिक साझेदारी अब भी मजबूत

    ट्रंप के तीखे बयानों और टैरिफ विवाद के बावजूद भारत-अमेरिका के रिश्ते रणनीतिक स्तर पर मजबूत बने हुए हैं। रक्षा, तकनीक, ऊर्जा और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सहयोग लगातार बढ़ रहा है। दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शक्ति संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

    Donald TrumpPM Modi
    Manisha Dhanwani
    By Manisha Dhanwani
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts