भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल का काबुल आउटलेट्स कर रहा GST की चोरी! शासन को हो रहा राजस्व का नुकसान

राजधानी में देशी-विदेशी चॉकलेट्स और ड्रायफ्रूट्स का कारोबार करने वाले व्यापारी जीएसटी सहित अन्य करों की चोरी कर रहे हैं। वो कच्चे बिलों पर खरीदी-बिक्री कर रहे हैं। इससे शासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है। ऐसा ही मामला चूना भट्टी स्थित काबुल आउटलेट्स का सामने आया है।

बन सकता है टैक्स इवेशन का मामला

यहां देशी-विदेशी चॉकलेट और विभिन्न ड्रायफ्रूट्स आदि उपलब्ध हैं। दिवाली पर दोगुना स्टॉक रखा गया है। सूत्रों का कहना है कि यहां कच्चे बिलों पर माल लाया जा रहा है और ग्राहकों को भी कच्चे बिलों पर ही माल बेचा जा रहा है। उपभोक्ताओं से जीएसटी तो वसूला जा रहा है, लेकिन शासन के खाते में जमा नहीं कराया जा रहा। स्टेट जीएसटी के एक पूर्व अधिकारी का कहना है कि ऐसे मामलों में टैक्स इवेशन केस बनता है। इसमें टैक्स के अलावा टैक्स के बराबर पेनाल्टी और ब्याज वसूला जाता है।

भोपाल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button