क्रिकेटखेलताजा खबर

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हराया

दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने तीसरे दिन जीता

डोमिनिका। रविचंद्रन अश्विन (7 विकेट) के करिश्माई प्रदर्शन के बूते भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच तीसरे दिन शुक्रवार को पारी और 141 रन से जीत लिया। भारत की मिली यह जीत एशिया के बाहर के देश में मिली सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन बने जिन्होंने मैच की दोनों पारियों में 131 रन देकर 12 विकेट लिए और 8वीं बार 10 विकेट लेने के अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की।

विंडसर पार्क में मेजबान टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 421 रन बना कर समाप्त घोषित कर दी। 271 की बड़ी बढ़त लेने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 130 रन पर समेट दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी मे शुरू में सिर्फ चार ओवर तेज गेंदबाजों से कराए और पिच के मिजाज के भांपते हुए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी को आगे कर दिया, जिन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया।

वेस्ट इंडीज का स्कोर अभी आठ रन ही पहुंचा था कि जडेजा ने सलामी बल्लेबाज तैगेनारिन चंद्रपॉल (7) को पगबाधा आउट किया, जबकि पारी के 17वें ओवर में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (7) का विकेट चटका कर अश्विन ने अपने कातिलाना स्पेल का आगाज किया। जर्मेनी ब्लैकवुड (5) के दूसरे शिकार बने वहीं, रेमन रीफर (11) जडेजा की गेंद पर विकेट के आगे पाए गए। इस बीच मो. सिराज ने जोशुआ दा सिल्वा (11) को पगबाधा आउट किया, जबकि बाद के 5 विकेट अश्विन के खाते में गए। एलिक अथानाजे (28) वेस्टइंडीज की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, जबकि जेसन होल्डर 20 रन बना कर नाबाद पवेलियन लौटे। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 421 रन बना कर समाप्त घोषित कर दी थी। भारत को मैच जिताऊ लीड दिलाने में यशस्वी जयसवाल (171), रोहित शर्मा (103) और विराट कोहली (72) की भूमिका उल्लेखनीय रही।

डब्ल्यूटीसी के टॉप पर भारतीय टीम

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के तीसरे चक्र (2023-25) में अब तक चार ही टीमों ने अपने मैच खेले हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीन मैच खेल चुके हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच जीते हैं और इंग्लैंड को एक में जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया के पास 22 अंक हैं। यह कुल अंक का 61.11 फीसदी हैं। वहीं, इंग्लैंड के पास 10 अंक हैं, जो कुल अंक का 27.78 फीसदी हैं। भारतीय टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में एक मैच खेला है और उसमें जीत हासिल की है। इसी के साथ भारत के पास पूरे 12 अंक हैं और 100 फीसदी अंकों के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button