अन्यखेलताजा खबर

पाकिस्तान को 2-1 से हराकर भारत बना जूनियर हॉकी एशिया कप का चैंपियन

सालालाह/ओमान। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराकर चौथी बार जूनियर एशिया कप खिताब जीत लिया।

आठ साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट को देखने के लिए काफी तादाद में भारत, पाकिस्तान के प्रशंसक जुटे थे। आखिरी क्षणों में पाकिस्तान ने काफी आक्रामक हॉकी दिखाई, लेकिन भारतीय गोलकीपर मोहित एचएस की अगुवाई में रक्षापंक्ति ने उनके हर वार को नाकाम कर दिया।

भारत के लिए अंगद बीर सिंह ने 12वें मिनट में, अराइजीत सिंह हुंडल ने 19वें मिनट में गोल दागे, जबकि भारत के पूर्व मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमेंस की कोचिंग वाली पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल 37वें मिनट में बशारत अली ने किया। भारत ने 2004, 2008 और 2015 के बाद यह खिताब चौथी बार जीता है जबकि पाकिस्तान 1987, 1992 और 1996 में चैंपियन रह चुका है।

संबंधित खबरें...

Back to top button