अन्यखेलताजा खबर

जापान को हरा भारत ने फाइनल के साथ विश्व कप का टिकट कटाया

काकामिघारा/जापान। सुनेलिता टोप्पो के मैदानी गोल के दम पर भारत ने महिला जूनियर एशिया कप हॉकी के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में जापान को 1-0 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की करने के साथ एफआईएच जूनियर विश्व कप का टिकट भी कटा लिया।

इस जूनियर विश्व कप का आयोजन 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक सैंटियागो में होगा। महिला जूनियर एशिया कप 2023 की शीर्ष तीन टीमें वैश्विक प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई करेगी। भारतीय महिला टीम 2012 के बाद दूसरी बार जूनियर एशिया कप फाइनल में पहुंची है। मैच का शुरुआती तीन क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद सुनेलिता ने 47वें मिनट में मैदानी गोल कर भारत का खाता खोला। भारत रविवार को फाइनल में चीन या कोरिया से भिड़ेगा।

यह दोनों टीमों को इस कड़े मुकाबले में गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन ‘सेट पिस’ पर कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। भारत और जापान को कुल मिला कर 12 पेनल्टी कॉर्नर मिले। भारत ने आक्रामक तरीके से मैच की शुरुआत की और गेंद को ज्यादा समय तक अपने पास रखने के साथ जापान के सर्कल के पास दबदबा बनाया।

संबंधित खबरें...

Back to top button