क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs SL Asia cup Final 2023 : भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा फाइनल, जानें बारिश की भेंट चढ़ मैच तो किसे मिलेगा खिताब

कोलंबो। एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप के फाइनल में इससे पहले दोनों टीमें 7 बार भिड़ चुकी हैं। ये दोनों टीमों के बीच 8वां फाइनल मुकाबला होगा। वहीं खिताबी मुकाबले में भी जोरदार बारिश की संभावना जताई जा रही है।

वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम कई बदलावों के साथ उतर सकती है। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ने प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए थे। टीम के कई खिलाड़ियों को फाइनल से पहले रेस्ट दिया गया था। वहीं रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम पांच साल से कई देशों के टूर्नामेंट में ट्रॉफी नहीं जीतने के सूखे को खत्म करने के लिए बेताब होगी।

दोनों टीमों के बीच होगा 8वां मुकाबला

दोनों के बीच सबसे पहला फाइनल 1988 में खेला गया था जिसमें भारत ने जीत अपने नाम की थी। दोनों के बीच अब तक खेले गए 7 फाइनल में भारत ने 4 खिताब जीतकर बढ़त बना रखी है। वहीं श्रीलंका ने भारतीय टीम के सामने 3 बार ही खिताबी मुकाबला जीता है। दोनों के बीच दूसरा खिताबी मुकाबला 1991 में खेला गया, जिसमें एक बार फिर भारत जीता था। फिर 1995 में दोनों के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने फिर जीत अपने नाम की।

इसके बाद 1997, 2004 और 2008 में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ फाइनल में लगातार तीन जीत हासिल कर हैट्रिक दर्ज की। हालांकि इसके बाद दोनों के बीच आखिरी खिताबी भिड़ंत 2010 में हुई, जिसमें भारत ने जीत हासिल कर बढ़त अपने नाम कर ली। अब देखना दिलचस्प होगा कि 2023 में खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।

IND vs SL के बीच खेले गए फाइनल में विजेता

  • 1988- भारत
  • 1991- भारत
  • 1995- भारत
  • 1997- श्रीलंका
  • 2004- श्रीलंका
  • 2008- श्रीलंका
  • 2010- भारत

क्या बारिश की भेंट चढ़ जाएगा फाइनल?

कोलंबो मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, 17 सितंबर रविवार को कोलंबो में करीब 80 से 90 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है। दिन में दोपहर में 1 बजे से शाम 7 बजे तक तेज बारिश हो सकती है, जिसके कारण मैच में खलल पड़ सकती हैं। इसके अलावा इस दौरान हवा की रफ्तार 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रहे सकती है। जबकि तापमान 25-30 डिग्री के बीच हो सकता है। आर्द्रता करीब 80 प्रतिशत के आप-पास होगी। हालांकि, फाइनल मुकाबले के लिए 18 सितंबर सोमवार को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है।

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम।

अगर रिजर्व डे में भी मैच नहीं हुआ तो…

यदि एशिया कप 2023 का फाइनल मैच रविवार को बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो एशियन क्रिकेट काउंसिल ने मैच के लिए रिजर्व डे सोमवार 18 सितंबर रखा है। यदि रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो भारत और श्रीलंका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।

ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली का नजर आना तय माना जा सकता है। वहीं टीम में बतौर मुख्य विकेटकीपर शामिल होने वाले केएल राहुल नंबर चार पर दिख सकते हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के ईशान किशन नंबर 5 की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। वहीं नंबर छह पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सात पर रवींद्र जडेजा का खेलना लगभग तय है।

इधर, बॉलिंग की बात करें तो स्पिनर कुलदीप यादव का नंबर आठ पर खेलना तय है। वहीं टीम की बैटिंग को और मज़बूत करने के लिहाज से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

खेल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button