
भारतीय अरबपति गौतम अडानी ने फिर से इतिहास रच दिया है। वे 154.7 अरब डॉलर (करीब 12.34 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार उन्होंने यह मुकाम दूसरे स्थान पर रहे बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़कर हासिल किया है। यह पहली बार है, जब कोई एशियाई फोर्ब्स बिलियनेयर्स इंडेक्स के टॉप-2 में शामिल हुआ है।
पहले और तीसरे नंबर पर कौन हैं?
गौतम अडानी अब रैंकिंग में केवल एलन मस्क से पीछे हैं। टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क 21.83 लाख करोड़ (273.5 बिलियन डॉलर) की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में पहले नंबर पर है। बर्नार्ड अरनॉल्ट 12.27 लाख करोड़ (153.8 अरब डॉलर) की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 7.35 लाख करोड़ (92.1 अरब डॉलर) के साथ आठवें नंबर पर हैं।
मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ा
अडानी ने पहली बार फरवरी में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी को सबसे अमीर एशियाई के रूप में पीछे छोड़ा था। वहीं 17 दिन पहले ही वे तीसरे सबसे अमीर कारोबारी बने थे। उन्होंने अकेले 2022 में अपनी नेटवर्थ में 78.2 बिलियन डॉलर जोड़े हैं, जो किसी भी कारोबारी से 5 गुना ज्यादा हैं।
ये भी पढ़ें- Gautam Adani बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन, Louis Vuitton के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़ा
पिछले कुछ सालों में बढ़ा बिजनेस
60 वर्षीय अडानी ने पिछले कुछ सालों में अपने बिजनेस को काफी बढ़ाया है। कोल-टू-पोर्ट्स समूह का विस्तार करते हुए डेटा सेंटर से लेकर सीमेंट, मीडिया और एल्युमिना तक हर चीज में कदम रखा है। ये ग्रुप अब भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बंदरगाह और हवाई अड्डे के संचालक, शहर-गैस वितरक और कोयला खनिक का मालिक है। नवंबर में दुनिया की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा उत्पादक बनने के लिए ग्रीन एनर्जी में 70 बिलियन डॉलर का निवेश करने का वादा भी किया है।