क्रिकेटखेल

IND vs BAN: भारत ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया, चौथी बार किया क्लीन स्वीप; जीती सीरीज

बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने मीरपुर टेस्ट में भी जीत हासिल कर ली है। भारत ने बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया। सीरीज 2-0 से अपने नाम करने के साथ ही उसने चौथी बार बांग्लादेश को उसके घर में क्लीन स्वीप किया है।

बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 231 रन बनाते हुए भारत को जीत के लिए 145 रनों का टारगेट दिया था। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 314 और बांग्लादेश ने 227 रन बनाए थे।

मीरपुर टेस्ट स्कोरबोर्ड:

बांग्लादेश- 227 & 231

भारत- 314 & 145/7

WTC की पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर भारत

भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल के दूसरे स्थान पर है। उसके 58.93 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया 76.92% अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

दूसरी पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट

पहला विकेट- केएल राहुल, 03/1

दूसरा विकेट- चेतेश्वर पुजारा, 12/2

तीसरा विकेट- शुभमन गिल, 29/3

चौथा विकेट- विराट कोहली, 37/4

पांचवां विकेट- जयदेव उनादकट 56/5

छठा विकेट- ऋषभ पंत 71/6

सातवां विकेट- अक्षर पटेल 74/7

तीसरे दिन का खेल ऐसा रहा

खेल के तीसरे दिन बांग्लादेश ने 7/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम 231 रन बनाकर ऑलआउट हुई। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 73 और ओपनर जाकिर हसन ने 51 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 3, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए। वहीं उमेश यादव और जयदेव उनादकट एक-एक विकेट मिला।

जवाब में तीसरे दिन भारत ने 45 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया ने ओपनर शुभमन गिल (7), चेतेश्वर पुजारा (6), केएल राहुल (2) और विराट कोहली (1) विकेट गंवाए। मेहदी हसन मिराज ने 3 और शाकिब अल हसन ने एक विकेट लिया।

दूसरे दिन का खेल ऐसा रहा

पहली पारी में बांग्लादेश के 227 रनों के जवाब में भारत ने 314 रन पर सभी विकेट गंवा दिए। ऋषभ पंत ने 93 और श्रेयस अय्यर ने 87 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और ताइजुल इस्लाम ने चार-चार विकेट चटकाए। जबकि मेहदी हसन मिराज और तस्कीन अहमद को एक-एक विकेट मिले।

दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिए थे। नजमुल हुसैन शान्तो पांच और जाकिर हसन दो रन बनाकर नाबाद रहे थे। बांग्लादेश अब भी भारत से 80 रन पीछे है।

पंत और श्रेयस अय्यर का अर्धशतक

खेल के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए अपना पचासा पूरा किया। पंत ने महज 49 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और पांच चौके के साथ ही एक छक्का भी लगाया। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। अय्यर ने 60 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए हैं।

पहले दिन का खेल

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए बांग्लादेश की पहली पारी को 227 रनों पर समेट दिया। मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं जड़ सका। भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा जयदेव उनादकट को 2 विकेट मिले।

टेस्ट मैच में हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का अच्छा रिकॉर्ड रहा है।
कुल मुकाबले: 11
भारत ने जीते: 09
बांग्लादेश जीता: 00
ड्रॉ: 02

बांग्लादेश में टेस्ट खेलते हुए भारत का प्रदर्शन

कुल मुकाबले: 08
भारत ने जीते: 06
भारत हारा: 00
ड्रॉ: 02

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button