
हेमंत नागले, इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परीक्षा में फेल हो जाने की वजह से उसने पहले कुछ गोलियां खाईं, असर नहीं होने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा है- सॉरी मम्मी-पापा मैं पास नहीं हो पाई और मुझे पता है कि मैं किसी लायक नहीं हूं।
जहर ने असर नहीं किया तो लगाई फांसी
जांच अधिकारी लक्ष्मी चंद पटेल के अनुसार, छात्रा का नाम याशिका पिता दीपेश केदारे (15) निवासी सर्वहारा नगर है। वह बड़वाह स्थित सेंट्रल स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। परीक्षा में फेल हो जाने की वजह से उसने पहले कुछ गोलियां खाईं, असर नहीं होने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
सुसाइड नोट में लिखी ये बात
सुसाइड नोट में उसने लिखा है- सॉरी मम्मी-पापा मैं पास नहीं हो पाई और मुझे पता है कि मैं किसी लायक नहीं हूं। आपको पता चलता उससे पहले मुझे पता चल गया कि मैं फेल हो गई हूं… मैं यह सोचकर डर रही हूं, मैंने गोली भी खाई थी। मैं मर जाऊं पर उससे कुछ नहीं हुआ। मम्मी मैं ना पढ़ने में अच्छी नहीं हूं और काम में, आप अच्छे हो।