रीवा जिले के पनवार थाना प्रभारी हीरासिंह ने शहडोल में सर्विस रिवॉल्वर से पत्नी की हत्या कर खुद को गोली मारकर कर खुदकुशी कर ली। दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। जानकारी मिली है कि थाना प्रभारी हीरासिंह बिना छुट्टी लिए अचानक शहडोल चले गए थे। घटना के वक्त घर में बेटी भी मौजूद थी, गोली की आवाज सुनकर बाहर आई तो देखा कि मम्मी कमरे में और पापा आंगन में खून से लथपथ हालत में गिरे हुए थे। घटना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक तौर पर घरेलू कलह सामने आ रही है।
घटना से पहले हीरासिंह ने बेटी से ये कहा
दोपहर करीब 3 बजे बेटी टीवी देख रही थी, उस समय बेटा ट्यूशन गया हुआ था। पत्नी रानी कमरे में थी। हीरासिंह ने बेटी से कहा कि टीवी की आवाज तेज कर लो। इसके बाद खुद दूसरे कमरे में चले गए। थोड़ी देर बाद अचनाक गोली चलने की आवाज सुनकर बेटी भागकर पहुंची तो देखा कि मम्मी कमरे में और पापा आंगन में खून से लथपथ थे।