राष्ट्रीयस्वास्थ्य

ICMR के डीजी बोले- बूस्टर डोज नहीं, हमारी प्राथमिकता संपूर्ण देश में वैक्सीनेशन

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत की प्राथमिकता दो डोज का पूर्ण वैक्सीनेशन की है। और यह लगातार जारी रहेगा। कई देशों द्वारा बूस्टर डोज लगाए जाने के निर्णय पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अपने देश में वैज्ञानिक अभी इस पर चर्चा कर रहे हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि वैज्ञानिक शोधो में यह पता चला है कि वैक्सीन के दोनों खुराक के कुछ समय बाद इंसान के शरीर की एंटीबॉडी में कमी आने लगती है। सक्रमण के खिलाफ प्रतिरक्षा के अन्य रूप हैं जो जारी रह सकते हैं। उन्होंने कहा देश में कोरोना के दो डोज वैक्सीन कवरेज प्राथमिकता रहेगी।

यह खबर भी पढ़ें: कोरोना डेली अपडेट: गुरुवार को 34 हजार नए केस मिले, 37 हजार लोग ठीक हुए; 320 लोगों की मौत हुई

वैक्सीनेशन अपडेट

ICMR के डीजी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश में पहली वैक्सीन कवरेज 62% तक पहुंच गई है। वहीं योग्य वयस्क आबादी का 20% लोगों का पूरी तरह से वैक्सीनेशन हो चुका है। डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि हमें एक बात बहुत स्पष्ट रूप से याद रखनी होगी कि बूस्टर डोज इस समय वैज्ञानिक चर्चा में केंद्रीय विषय नहीं है। दो खुराक का पूर्ण वैक्सीनेशन प्राप्त करना प्राथमिकता है। कई एजेंसियों ने कहा है कि एंटीबॉडी के स्तर को नहीं मापा जाना चाहिए क्योंकि आपके पास सेलुलर इम्युनिटी, एंटीबॉडी इम्युनिटी या म्यूकोसल इम्युनिटी हो सकती है जो बनी रहती है। दोनों खुराक का पूर्ण टीकाकरण बहुत आवश्यक है, और उस सोच में कोई दो राय नहीं होनी चाहिए।

Image

2,289 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध होगी

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने गुरुवार को कहा कि देश भर में 3,631 पीएसए संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं। जब ये सभी चालू हो जाएंगे, तो हमारे पास 4,571 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता हो जाएगी। केंद्रीय संसाधनों से 1,491 पीएसए प्लांट चालू किए जा रहे हैं, जिससे हमें 2,281 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन मिलेगी। राज्य और अन्य संसाधनों से – सीएसआर फंड, स्थानीय शहरी निकाय फंड और एमपीलैड फंड – 2,140 पीएसए चालू किए जा रहे हैं। एक बार जब वे पूरे हो जाएंगे तो 2,289 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध होगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button