
स्पोर्ट डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत में होने वाले वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के लिए प्राइज मनी का ऐलान शुक्रवार को कर दिया है। वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से होगा। इस बार के वर्ल्ड चैंपियन को करीब 33.17 करोड़ रुपए (4 मिलियन US डॉलर) की पुरस्कार राशि मिलेगी, जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को करीब 16.58 करोड़ रुपए (2 मिलियन US डॉलर) बतौर प्राइज मनी मिलेगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन और फाइनल दोनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को कितने पैसे मिलेंगे?
वर्ल्ड कप 2023 के अंतिम-4 यानि सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाली दोनों टीमों को एक समान 8 लाख डॉलर (लगभग 6.63 करोड़ रुपए) मिलेंगे। नॉकआउट चरण में पहुंचने में नाकाम रहने वाली टीमों एक लाख डॉलर (लगभग 82 लाख रुपए) मिलेंगे। आईसीसी इस टूर्नामेंट में कुल 1 करोड़ डॉलर (लगभग 82.93 करोड़ रुपए) की राशि विजेता टीमों के पुरस्कार पर खर्च करेगा।
टूर्नामेंट में 10 टीमें लेंगी हिस्सा
वर्ल्ड कप भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें 45 लीग मैच और 3 नॉकआउट मैच होंगे। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। इससे पहले 4 अक्टूबर को ओपनिंग सेरेमनी होनी है। टूर्नामेंट में दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीमें अपनी किस्मत आजमाती हुई नजर आएंगी। वहीं भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड टूर्नामेंट में भाग लेंगी।
8 अक्टूबर को आगाज करेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी। वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। वहीं भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को आमने-सामने होगी। वर्ल्ड के मैच भारत में 10 अलग अलग मैदानों में खेले जाएंगे। टीम इंडिया अपने मुकाबले 9 वेन्यू पर खेलेगी।
भारत ने आखिरी बार 2013 में जीती थी ट्रॉफी
भारतीय टीम के लिए अपने घर में आईसीसी टूर्नामेंट के सूखे को खत्म करने का यह सुनहरा मौका है। भारत ने आखिरी बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आईसीसी का कोई टूर्नामेंट जीता था। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और उप विजेता न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी। यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।