Uncategorizedक्रिकेटखेलताजा खबर

ICC की वनडे रैंकिंग जारी, बॉलिंग और बैटिंग में टॉप पर पहुंचे गिल और सिराज, टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बुधवार को जारी आईसीसी की रैंकिंग में बल्लेबाज और गेंदबाज की सूची में टॉप पर आ गए हैं। गिल ने पाकिस्तान के बाबर आजम से पहला स्थान छीना है, जबकि सिराज ने साउथ अफ्रीका के लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज को पहले पायदान से हटाया। मौजूदा विश्व कप में भारत के कई मैचों में ठोस शुरुआत दिलाने वाले गिल, बाबर की बादशाहत को खत्म करते हुए सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बाद बल्लेबाजों में वनडे में पहला स्थान हासिल करने चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए।

गिल की इन पारियों ने बनाया नंबर वन

दाएं हाथ के ओपनर बैटर शुभमन गिल ने विश्व कप में पिछले सप्ताह श्रीलंका के खिलाफ 92 और अफ्रीका के खिलाफ 23 रनों का योगदान दिया था। उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट की छह पारियों में 219 रन बनाए हैं, जबकि बाबर ने विश्व कप में आठ पारियों में 282 रन बनाए हैं। वे गिल के 830 अंको के मुकाबले 824 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। इससे वनडे रैंकिंग में पिछले दो साल से चली आ रही उनकी की बादशाहत खत्म हो गई। एक अन्य भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा छठे स्थान पर हैं। मौजूदा खिलाड़ियों में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कोहली इस विश्व कप में शानदार लय में है। उन्होंने आठ पारियों में 108.60 की औसत से 543 रन बनाए हैं, जिनमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली तीसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक से केवल एक रेटिंग अंक पीछे हैं। एक अन्य बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी 17 स्थान चढ़कर रैंकिंग में 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

सिराज ने भी अपने प्रदर्शन ने मनवाया लोहा

इस विश्व कप में सिराज ने केवल 5.23 की इकोनॉमी से 8 मैचों में 10 विकेट चटकाए है। उनके 709 अंक है। भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव भी 3 पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि साथी गेंदबाज रविंद्र जडेजा आठ पायदान ऊपर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के अन्य गेंदबाजों में शामिल सीमर जसप्रीत बुमराह भी तीन स्थान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि मोहम्मद शमी भी 7 स्थान ऊपर आए हैं। वें रैंकिंग में 10वें नंबर पर हैं।

ऑलराउंडर की लिस्ट में शाकिब नंबर वन

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ऑल राउंडर की लिस्ट में शीर्ष पर हैं, जबकि जडेजा 10वें स्थान के साथ सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय हैं। जडेजा विश्व कप में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 8 मैचों में 3.76 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन खर्च करते हुए 14 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इस दौरान 55.50 की औसत से 111 रन भी बनाए। चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हार्दिक पांड्या इस सूची में 13वें नंबर पर हैं।

https://x.com/psamachar1/status/1722253958109143425?s=20

 

ये भी पढ़ें – ग्लेन मैक्सवेल की डबल सेंचुरी से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचा

संबंधित खबरें...

Back to top button