ताजा खबरराष्ट्रीय

हैदराबाद : हैवानियत की हदें पार… पत्नी की हत्या कर शव के किए टुकड़े, प्रेशर कुकर में उबालकर झील में फेंका; जानें क्यों हैवान बना पूर्व फौजी?

हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रंगारेड्डी जिले के मीरपेट में रहने वाले पूर्व सैनिक गुरुमूर्ति ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी वेंकट माधवी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने उसके शव के टुकड़े करके प्रेशर कुकर में उबाल दिया। जिसके बाद उन्हें जिल्लेलागुडा के चंदन झील में ले जाकर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर मामले की की जांच शुरू कर दी है।

माता-पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

पुलिस के मुताबिक, घटना हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले के मीरपेट इलाके की है, जो राचकोंडा कमिश्नरेट के दायरे में आता है। मृतका के माता-पिता ने मीरपेट पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि, मृतका माधवी की उसके पति ने ही हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो गुरुमूर्ति की हैवानियत का सच सामने आया।

13 साल पहले हुई थी शादी

प्रकाशम जिले के जेपी चेरुवु का रहने वाला आरोपी गुरुमूर्ति सेना से रिटायर्ड जवान है। उसने स्वैच्छिक सेवानिवृति ली थी। वह सेना से रिटायर होने के बाद DRDO में आउटसोर्स सिक्योरिटी गार्ड था। वह अपनी पत्नी वेंकट माधवी (35) और अपने दो बच्चों के साथ न्यू वेंकटेश्वर नगर कॉलोनी, जिल्लेलागुडा में रहता था। मृतका की पहचान वेंकट माधवी के रूप में हुई, जिसकी शादी गुरुमूर्ति से 13 साल पहले हुई थी।

क्यों की हत्या

पुलिस पूछताछ में गुरुमूर्ति ने बताया कि, दोनों के बीच अकसर लड़ाई झगड़ा होता रहता था। हत्या वाले दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और विवाद में ही उसने पत्नी माधवी की हत्या कर दी थी। अगले दिन उसने शव के टुकड़े करके उन्हें कुकर में उबाला। हड्डियों को मूसल से पीसकर जिल्लेलागुडा चेरुवु में झील में और अन्य स्थानों पर फेंक दिया। इसी बीच माधवी के घरवालों के आने पर आरोपी ने उनसे कहा कि, माधवी झगड़ा करके चली गई है। लेकिन उसके घरवालों ने बताया कि वह मायके नहीं आई तो वह ससुरालियों के साथ थाने पहुंच गया और गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी। वहीं पुलिस को शक होने पर उन्होंने उससे सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

ये भी पढ़ें- MahaKumbh 2025 : महाकुंभ में अब तक 10 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके हैं आस्था की डुबकी, कथावाचक देवकीनंदन बोले- सनातन बोर्ड का गठन हो

संबंधित खबरें...

Back to top button