जबलपुरमध्य प्रदेश

पत्नी और बेटे के सामने पति का कर लिया अपहरण, अब मांग रहे लाखों की फिरौती

जबलपुर। पति पत्नी और बेटा गत दिवस शाम को नाश्ता करने एक होटल पहुंचे । जहां पर कुछ ही देर के बाद वहां पर कार और बाइक में सवार होकर आये गुंडों ने बलपूर्वक पति को उठा कर ले गए। इस दौरान पत्नी और बेटा मदद की गुहार लगते रहे लेकिन किसी ने मदद नहीं की। महिला ने बदमाशों को पहचानते हुए छोड़ने की बात कहीं लेकिन बदमाश कुछ सुनने तैयार नहीं थे। कुछ देर बाद बदमाशों ने महिला के मोबाइल पर कॉल करते हुए कहा कि घर में 35 से 40 लाख रुपए रखे हुए हैं। रकम बताए हुए ठिकाने पर पहुंचा देना, पति मिल जाएगा।

पत्नी ने पूरी घटना पुलिस को बताई

पति का अपहरण हो जाने के बाद पनागर थाना पहुंची महिला की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए चिनिहत आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पनागर पुलिस ने बताया कि बालाजी सिटी पठानी मोहल्ला की रहने वाली उपमा चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया बीती शाम 5 बजे वह अपने पति राहुलराज सिंह उर्फ अभय चौहान और बेटे रुद्र चौहान के साथ स्कूटी से गोहलपुर स्थित एक होटल में नाश्ता करने और लस्सी पीने गई थी।

घर लौटे समय हुआ पति का अपहरण

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी उपमा चौहान ने दी कि वे लोग जब घर वापस लौट रहे तो तभी बालाजी सिटी आॅफिस के गेट के सामने चौकीदार रामलाल पटेल, पूजा और उनके पति नवीन दुबे खडेÞ थे, जिन्हें देखकर हम लोग रुककर बातचीत करने लगे।

कार और बाईक से आये अपहरणकर्ता

बताया गया है कि चौहान परिवार के सदस्य खड़े होकर बात कर रहे थे तभी थोड़ी ही देर में उनके पास एक बाइक और एक काले रंग की सेल्टॉस कार क्रमांक एपमी 19 सीसी 7966 से सुलभ प्रताप सिंह और अन्य लड़के आए और पति राहुल पर बेसबॉल के डंडे से हमला कर उन्हें घसीटकर जबरन कार में बैठा लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने मुझे पर और बेटे पर भी हमला किया।

फिरौती की रकम मोबाइल में बताई

गुंडों ने जैसे ही राहुलराज सिंह को अपनी कार में बैठकर ले गये तभी थोड़ी ही देर बाद उपमा के मोबाइल पर आरोपी सुलभ के नंबर से वॉट्सएप कॉल आया, जिससे पति राहुल ने बात की और कहा कि घर में रखे 35 से 40 लाख रुपए कटनी लेकर आओ, राहुल ने यह भी कहा कि आगे कहां आना यह सुलभ समय-समय पर बताएगा।

फिलहाल अभी कोई सुराग नहीं मिला

उपमा ने पुलिस से कहा कि उसे डर है कि जल्द ही रुपए नहीं पहुंचाए तो सुलभ और उसके साथी उसके पति को जान से मार देंगे। पनागर पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने रात में कई संभावित स्थानों में दबिश दी, लेकिन आरोपी सुलभ प्रताप सिंह और पीड़ित राहुल राज का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है।

संबंधित खबरें...

Back to top button