
दमोह। जिले के हटा थाना क्षेत्र के लुहारी गांव में वृद्ध दंपत्ति ने जहरीले पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
पुलिस के अनुसार लुहारी गांव निवासी 58 वर्षीय हरदयाल सिंह और उसकी पत्नी 55 वर्षीय भागवती ने बुधवार की देर रात अपने खेत पर जाकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में थाना प्रभारी हटा मनीष मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर दोनों पति-पत्नी ने इस प्रकार का कदम क्यों उठाया। वहीं पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर लिया गया है।