
कुआलालुंपुर। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय मलेशिया मास्टर्स में पुरुष एकल फाइनल में पहुंच गए जब उनके प्रतिद्वंद्वी इंडोनेशिया के क्रिस्टियन एडिनाटा ने घुटने में चोट लगने के कारण सेमीफाइनल मैच छोड़ दिया।
दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय उस समय 19.17 से आगे चल रहे थे, जब एडिनाटा को चोट लगी। विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2019 विजेता एडिनाटा को प्रणय और इंडोनेशियाई कोच ने संभाला। इसके बाद उन्हें कोर्ट से बाहर ले जाया गया। प्रणय का सामना अब चीन के वेंग होंग यांग और चीनी ताइपै के लिन चुन यि के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
वहीं, दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का टी से 14.21, 17.21 से हारकर बाहर हो गई । ग्रेगोरिया के खिलाफ सात मैच जीतने के बाद सिंधू की यह लगातार दूसरी हार थी। प्रणय ने अपने मैच में शानदार शुरुआत करके 11.1 की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद एडिनाटा ने अगले नौ में से सात अंक बनाए। प्रणय ने क्रॉसकोर्ट पर स्मैश लगाकर आत्मविश्वास वापिस हासिल किया लेकिन सहज गलतियों और एडिनाटा के शानदार खेल के दम पर स्कोर 10 . 14 हो गया। प्रणय ने जल्दी ही 19 . 17 की बढ़त बना ली। एडिनाटा को चोट लगने से मुकाबला खत्म हो गया।