
उज्जैन। नगर निगम की टीम शनिवार को फ्रीगंज स्थित होटल समय पर नपती करने पहुंची। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की जा रही है। नगर निगम की ओर से रिपोर्ट पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला ?
शहर के फ्रीगंज क्षेत्र में स्थित तीन मंजिला होटल समय में पेंट हाउस बना हुआ है। इस निर्माण को लेकर उज्जैन निवासी अजय गुप्ता द्वारा स्थानीय न्यायालय में एक वाद प्रस्तुत किया गया है। जिस पर सुनवाई करते हुए माननीय न्यायालय द्वारा होटल समय की नपती कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने की निर्देश दिए गए हैं।
#उज्जैन : #नगर_निगम की टीम फ्रीगंज स्थित #होटल_समय पर नपती करने पहुंची। कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है।@collectorUJN @MPPoliceDeptt @CommissionerUJN@ujjainumc #UjjainMunicipalCorporation #MPNews #PeoplesUpdate #Court #HotelSamay pic.twitter.com/rUxPJbaaJE
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) April 29, 2023
नपती कर रिपोर्ट कोर्ट में होगी पेश
इसी के चलते शनिवार को नगर निगम जोन क्रमांक-4 की भवन अधिकारी विधु कोरव और बिल्डिंग अधिकारी अनुषित जैन नगर निगम टीम और पुलिस बल को साथ लेकर दोपहर को होटल की नपती करने पहुंची। इस दौरान टीम ने होटल के ग्राउंड फ्लोर से लेकर पेंट हाउस तक नपती की। भवन अधिकारी विधु कोरव ने बताया कि होटल की नपती कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी जहां से आगे की कार्रवाई होगी।
(इनपुट- संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: उज्जैन में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, बच्ची गंभीर रूप से घायल; खेत पर बकरी चराने के दौरा हुआ हादसा