भोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर कसा तंज, कमलनाथ को लेकर कही ये बात

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ बैठकें ही कर सकते हैं और बैठकें करें किसने रोका है।

कांग्रेस के नेता बैठक को गंभीरता से नहीं लेते

गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ की बैठकों की चिंता किसी को नहीं है। कांग्रेस के नेता ही इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। ‌वैसे भी इन बैठकों से कांग्रेस में कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है।

कमलनाथ के बयान पर गृह मंत्री का पलटवार

रविवार को मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के अधिवेशन में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम पुरानी पेंशन हर हाल में बहाल करेंगे, हर हाल में लागू करेंगे। इस बयान का पलटवार करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के कर्मचारी बंधुओं ने कांग्रेस के नेताओं को घर बैठाकर पेंशन देने का मन बना लिया है।

‘कमलनाथ की असलियत कर्मचारी जान चुके हैं’

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ की असलियत को कर्मचारी भाई अच्छे से जान चुके हैं। क्योंकि पहले ये इनकी घोषणाएं देख चुके हैं। चाहे किसान कर्ज माफी की हो, चाहे पेंशन से जुड़ी हो या अन्य कर्मचारियों से जुड़ी हो। एक भी वादा पूरा नहीं किया था, इसलिए अब कर्मचारी इनको ही पेंशन देंगे।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज का बड़ा ऐलान, बोले- स्कूलों में पढ़ाया जाएगा भगवान परशुराम का चरित्र

संबंधित खबरें...

Back to top button