ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को एक्सीडेंटल नेता बताया, कहा- ये इमरजेंसी के दंगों से निकले

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कमलनाथ को एक्सीडेंटल नेता बताया है। गृह मंत्री ने कहा कि जिनकी नजर में राहुल गांधी की कोई कीमत न हो वो विधायकों की कीमत कैसे आंकेंगे। दरअसल, कमलनाथ जी जो इमरजेंसी का एक्सीडेंट था न यह वहां से निकले हैं और इसलिए लोकतंत्र के मंदिर में जहां जनता चुनकर विधायकों को भेजती है, कोई कीमत नहीं है यह कहकर आप जनता का अपमान कर रहे हैं।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि कमलनाथ जी आपको भी सोचना चाहिए, जब वो (विधायक) चले जाते हैं तो आप उनको बिकाई कहने लगते हो। इधर कहते हो आप कि कीमत नहीं है, आप पहले तय तो करलो दोनों में से क्या मामला है। यह कमलनाथ का अहंकार है जो विधायकों के लिए ऐसी बातें बोलता है। आप वही कमलनाथ हैं जो महिला जनप्रतिनिधि को आइटम बोल देते हैं। विधानसभा की कार्यवाही और सार्थक बहस को आप बकवास कहते हैं, यह सब आपके अहंकार को दर्शाता है।

लाड़ली बहना योजना काफी वंदनीय : गृह मंत्री

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना 47 लाख के ऊपर रजिस्ट्रेशन हो गए हैं। पूरी योजना में लाड़ली बहनों का उत्साह देखते ही बनता है। आज यह आंकड़ा 50 लाख पार होने की संभावना है, क्योंकि उत्साह बहुत ज्यादा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यह योजना काफी वंदनीय है।

पीएम मोदी दुनिया के लोकप्रिय नेता बने

गृह मंत्री ने कहा कि मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस की रेटिंग में वैश्विक नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 76% मतों के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में चुना जाना हम सब भारतवासियों के लिए गौरव का क्षण है।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button