ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी गुरु-चेला हैं : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी गुरु-चेला बताया है। राहुल ने दिल्ली में और दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर में मीडिया का अपमान किया। यह ऐसा नहीं है कि अभी कर रहे हो, इमरजेंसी से लेकर अभी तक दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी, इंदिरा गांधी ने मीडिया का अपमान किया है। कुछ नहीं मिलता तो गोदी मीडिया कहने लगते हैं।

गृह मंत्री ने कमलनाथ पर साधा निशाना

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा- कांग्रेस ने पिछली बार जो वचन पत्र जारी किया था वो तो निभाया नहीं था, फिर कमलनाथ जी कहां से वचन के पक्के हो गए। हां, राहुल जी के मामले में कमलनाथ जी वचन के जरूर पक्के हैं। इसलिए देश से लेकर प्रदेश तक कहीं नहीं दिख रहे वो। कल के धरने में न तो दिल्ली में थे न भोपाल में थे। एक फ्लोप शो जो आपने कल देखा होगा कि प्रभारी जी ही कहना पड़े कि वो होते तो यह आते।

गृह मंत्री ने आगे कहा कि आइटम बोलने पर जब राहुल जी ने कहा था तब भी कमलनाथ ने खेद नहीं जताया था और अपना वचन निभाया था। जब यात्रा पर राहुल जी गए थे, तब आपने देखा होगा कि महाराज जी से मिलने गए थे तो कह रहे थे कि हम 7 दिनों से मर रहे हैं। तब भी उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया था। जब पार्टी ने दिल्ली में बैठक बुलाया तो बैठक के नाम पर चले तो गए लेकिन बैठक में कहीं नजर नहीं आए होंगे, न राजधानी में नजर आए। सीधे-सीधे उन्होंने स्पष्ट रूप से संकेत दिए हैं कि मेरे मतभेद हैं, इस वचन के जरूर पक्के हैं।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button