ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सब इंजीनियर हेमा मीणा मामले में प्रोजेक्ट इंजीनियर जनार्दन सिंह पर भी गिरी गाज, गृह मंत्री ने दिए निलंबन के निर्देश

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राज्य पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के परियोजना अधिकारी जनार्दन सिंह को निलंबित करने के आज निर्देश दिए हैं। डॉ. मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस मामले में परियोजना अधिकारी जनार्दन सिंह का भी नाम आया है। उन्होंने जनार्दन सिंह को निलंबित करने के निर्देश अपने अधिकारियों को दिए हैं।

हेमा मीणा के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई

लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई में हाल ही में प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा के ठिकानों पर छापे में अनुपातहीन संपत्ति (करोड़ों रुपयों की) का पता चला है। इसके बाद संविदा पर नियुक्त हेमा मीणा को सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है। इस मामले की जांच लोकायुक्त पुलिस कर रही है।

HUT संगठन से जुड़े मामले की जांच जारी

मध्य प्रदेश में हाल ही में कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से जुड़े कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ के दौरान नए-नए खुलासों के बीच गृह मंत्री ने कहा कि इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच राज्य पुलिस का विशेष जांच दल (SIT) कर रहा है। डॉ. मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से उनके कार्य करने के तरीके, आय के स्त्रोत, बैंक अकाउंट डिटेल्स, नेटवर्क और अन्य जानकारी पूछताछ में निकलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं।

आरोपियों के जाकिर नाइक और अन्य कट्टरपंथी संगठनों से संबंधों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। गृह मंत्री ने कहा कि इस मामले में जिस तरह से ‘ब्रेनवॉश’ कर एक व्यक्ति और उसकी पत्नी का भी धर्म परिवर्तन कराने का विरला मामला सामने आया है। इसकी भी गहन पड़ताल की जा रही है। उन्होंने दोहराया कि एसआईटी सभी पहलुओं की जांच कर रही है और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। हाल ही में राज्य पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने भोपाल से 10 और छिंदवाड़ा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पांच व्यक्ति हैदराबाद से भी वहां की पुलिस की मदद से गिरफ्तार किए गए हैं। इन सभी से पूछताछ में केंद्रीय जांच और खुफिया एजेंसियों की मदद भी ली जा रही है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : महिला बना रही थी धर्म परिवर्तन का दबाव, रुपयों की कर रही थी मांग; परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

संबंधित खबरें...

Back to top button