ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मप्र विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, इस बार पूरी तरह से पेपरलेस होगा बजट, विधायकों को मिलेंगे टैबलेट

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार 27 फरवरी 2023 से शुरू हो रहा है। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा, जो 27 मार्च तक यानी एक महीने तक चलेगा। राज्य का वार्षिक बजट एक मार्च को पेश किया जाएगा।

इस बार विधानसभा में पेश होने वाला बजट पहली बार पेपरलेस होगा। विधायकों को इसके लिए टैबलेट दिए जाएंगे। इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी। बजट सत्र के दौरान कुल 11 बैठकें प्रस्तावित हैं और राज्य सरकार का वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक बजट एक मार्च को पेश होगा। बजट पेश होने के एक दिन पहले यानी 28 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।

इस बार नहीं हो पाई सर्वदलीय बैठक

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन के अंदर तैयारियों का निरीक्षण किया। हर बार सत्र शुरू होने के पहले होने वाली सर्वदलीय बैठक इस बार नहीं हो सकी। रायपुर में चल रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के चलते सर्वदलीय बैठक के बिना ही सत्र शुरू होगा। सत्र के हंगामेदार होने के आसार है। कल कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button