
इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित हितग्राही सम्मेलन में पहुंचे। जहां उन्होनें विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ के प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों का पादुका पहनाकर सम्मान किया। वहीं सीएम ने महू में आयोजित कांग्रेस की जय बापू-जय भीम-जय संविधान रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि डॉ. आंबेडकर को कांग्रेस ने कभी सम्मान नहीं दिया। बाबा साहब अंबेडकर की जयंती या पुण्यतिथि पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कभी महू नहीं आए। बाबा साहब ने संविधान दिया तो आना चाहिए तो 26 जनवरी को आते, आज क्यों आए हैं।
नकली गांधियों ने असली गांधी के मिटा : सीएम
सीएम ने आगे कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का योगदान कांग्रेस को याद नहीं है। संविधान दिवस पर वे बाबा साहब की जन्म स्थली पर नहीं आए। साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए का कि जहां-जहां इनके पांव पड़े वहां वहां बंटाढार हुआ। अपने परिवार के अलावा कांग्रेस को कुछ नहीं दिखता। बहन प्रियंका गई वाड्रा परिवार में, लेकिन गांधी लगाती हैं, क्योंकि वोट नहीं कट जाएं। नकली गांधियों ने असली गांधी के मिटा दिया है। अब ये संविधान बचाने की बात कह रहे हैं। नेहरुजी, इंदिराजी से लेकर राजीव गांधी तक ने संविधान का अपमान किया।
प्रदेश में बढ़ा रहा दूध का उत्पादन
सीएम ने कहा कि हम प्रदेश में दूध का उत्पादन बढ़ा रहे हैं। दारू की दुकान बंद हो और प्रदेश में दूध की दुकान चलना चाहिए। बहनों की जिंदगी अच्छी करने के लिए हम ऐसा करेंगे। धार्मिक शहरों में हम शराबबंदी कर रहे हैं। सीएम ने कार्यक्रम में भीड़ देखकर कहा कि ऐसा लग रहा है कि मालवा में कुंभ का मेला भरा है।