
इंदौर। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले नेताओं के पार्टी छोड़ने और दूसरी पार्टी से जुड़ने का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में अब पोस्टर वॉर भी देखने को मिल रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत को लेकर एक पोस्टर लगाया गया है। जिसमें लिखा है- कांग्रेस तुझसे बैर नहीं पर भाजपाई आयातित नेता की खैर नहीं।
कांग्रेस में जाने की थी अटकलें
सोशल मीडिया पर हाल ही में भंवर सिंह शेखावत के कांग्रेस में सम्मिलित होने को लेकर काफी मैसेज वायरल हुए थे। जिसके बाद कुछ कांग्रेसी विधायक और कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा भंवर सिंह शेखावत से संपर्क भी किया गया था। जिसके के बाद भंवर सिंह शेखावत से पीपुल्स अपडेट की टीम ने संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि उनका कांग्रेस में जाने का अभी कोई इरादा नहीं है। वे भाजपा के ही कार्यकर्ता थे और हमेशा रहेंगे। वहीं अब उज्जैन के बदनावर के पास यह पोस्टर चर्चाओं का विषय बन गया है।
नजदीक हैं विधानसभा चुनाव
विधानसभा चुनाव नजदीक है और इससे पहले कई नेताओं के एक दूसरे की पार्टी में आने-जाने का दौर शुरू हो गया है। कहीं पुराने दिग्गज नेता भाजपा छोड़ कांग्रेस में जा रहे हैं, तो वहीं कई नेता कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थाम रहे हैं। पिछली विधानसभा चुनाव में अचानक कांग्रेस की 15 महीने की सरकार को गिराकर जिस तरह से भाजपा ने सरकार बना ली थी। इसके बाद इस साल के विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियों में काफी उठापटक देखने को मिल रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)