
ग्वालियर/भिंड। प्रदेश के नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया मंगलवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ओवरटेक करते हुए मंत्री की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गया। इस हादसे में मंत्री और उनके ड्राइवर को मामूली चोट आई है।
ट्रैक्टर ने ओवरटेक करते हुए मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, मंत्री ओपीएस भदौरिया सोमवार को ही रतलाम दौरे से वापस आए थे। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास वे अपनी सरकारी कार से ग्वालियर से विधानसभा क्षेत्र मेहगांव निकल रहे थे। लेकिन, इसी बीच भिंड जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर कस्बे के कैडबरी फैक्ट्री के पास उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गया। भिंड की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने ट्रक को ओवरटेक करते हुए मंत्री की कार को टक्कर मार दी।
#भिंड : नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री #ओपीएस_भदौरिया सड़क हादसे घायल हो गए। उन्हें ग्वालियर के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ओवरटेक करते हुए मंत्री की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए।#RoadAccident @OPS_Bhadoria @BJP4MP… pic.twitter.com/OrHDR6ShsS
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 30, 2023
मंत्री-ड्राइवर ग्वालियर की अस्पताल में भर्ती
हादसे में में मंत्री ओपीएस भदौरिया के सिर में चोट लगी है, उन्हें ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पीछे चल रहे फॉलो गार्ड वाहन ने मंत्री और ड्राइवर को ग्वालियर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
भिड़ ज़िले के मालनपुर में हुई एक वाहन दुर्घटना में मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री ओपीएस भदोरिया जी और उनके वाहन चालक के घायल होने की जानकारी मिली है। @OPS_Bhadoria
ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 30, 2023
सिंधिया ने की स्वस्थ होने की कामना
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा- भिड़ जिले के मालनपुर में हुई एक वाहन दुर्घटना में मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपीएस भदौरिया जी और उनके वाहन चालक के घायल होने की जानकारी मिली है। ईश्वर से मंत्री ओपीएस भदौरिया के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।